Sun. Apr 27th, 2025

ब्यूटी पार्लर में पार्टनर बनाने का सपना दिखाकर होटल मैनेजर से ठगे 14 लाख रुपए

ग्वालियर । ब्यूटी पार्लर में पार्टनर बनाने और ज्यादा मुनाफा का सपना दिखाकर एक दंपती ने होटल मैनेजर को 14 लाख रुपए का चूना लगा दिया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े होटल की है। इसके बाद न तो दंपति ने पार्लर में पार्टनर बनाया न ही रुपए लौटाए। दबाव डालने पर एक चेक दे दिया, लेकिन वह भी बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। धोखाधड़ी की शिकायत होटल मैनेजर ने पड़ाव थाना में की थी। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

कैलास विहार पटेल नगर निवासी सुरिन्दर राजपाल पुत्र केसी राजपाल होटल मैनेजर है। अभी वह बस स्टैंड के पास एक होटल में पदस्थ हैं। उनकी दोस्ती समाधिया कॉलोनी निवासी किशन उदवानी पुत्र लालचंद उदवानी से है। किशन व उसकी पत्नी मानसी वूमन केयर ब्यूटी पॉर्लर का संचालन करते हैं। वर्ष 2015 में किशन व उसकी पत्नी मानसी मैनेजर के घर आए और बताया कि उन्हें अपने ब्यूटी पॉर्लर का रेनोवेशन तथा नई मशीनें लाना है। उनका विचार लग्जरी ब्यूटी पार्लर बनाने का है। इसमें 20 से 25 लाख रुपए की जरूरत है। यदि वह उसकी मदद करता है तो उसे वह 50 फीसदी का पार्टनर बनाएंगे। साथ ही बताया कि ब्यूटी पॉर्लर के काम में मोटा मुनाफा मिलता है। उनकी बातों में आकर होटल मैनेजर ने उन्हें लगभग 14 लाख रुपए दे दिए।

रुपए लेने के बाद बदल गया व्यवहार

रुपए देने के एक माह बाद ही उनका व्यवहार बदल गया और व्यवसाय में पार्टनर ना मानते हुए जल्द पैसे देने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह चक्कर लगाते रहे और वह टरकाते रहे। जब दबाव बनाया तो आरोपियों ने उन्हें चेक दे दिए। जब चेक बैंक में लगाए तो चेक बाउंस हो गए। इसके बाद ठगी का अहसास हुआ तो होटल मैनेजर ने मामले की शिकायत पड़ाव थाना में की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *