Fri. Nov 1st, 2024

ओप्पो का नया स्मार्टफोन:F19 भारत में लॉन्च, इसमें 6GB रैम और 48MP का कैमरा मिलेगा; पेटीएम से खरीदने पर 11% का कैशबैक

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन ओप्पो F19 लॉन्च कर दिया है। ये F19 सीरीज का शुरुआती वैरिएंट है। इससे पहले कंपनी F19 प्रो और F19 प्रो प्लस लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले के साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

ओप्पो F19 की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। यानी इसे 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज में खरीद पाएंगे। फोन की कीमत 18,990 रुपए है। फोन को मिडनाइट ब्लू और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी पहली सेल 9 अप्रैल को होगी।

ये स्मार्टफोन HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोट और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक कार्ड से खरीदने पर 7.5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं, पेटीएम से खरीदने पर 11% का कैशबैक मिलेगा। होम क्रेडिट, HDFC बैंक और कोटक बैंक जीरो डाउन पेमेंट EMI का ऑप्शन भी दे रहे हैं।

फोन के साथ ग्राहक ओप्पो Enco W11 TWS ईयरबड्स खरीदते हैं तब इसे 1,299 में खरीद पाएंगे। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। वहीं, ओप्पो W31 वायरलेस हेडफोन को 2,499 में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3,499 रुपए है।

ओप्पो F19 का स्पेसिफिकेशन

  • ये डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है। इसमें 6.43 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर 6GB रैम कॉम्बिनेशन के साथ दिया है।
  • फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है। इसका डायमेंशन 160.3×73.8×7.95mm और वजन 175 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *