Fri. Nov 22nd, 2024

देश में कोरोना विस्फोट, 2 लाख के करीब नए केस, हजार से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं, एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के करीब पहुंच गया है. कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं.

वर्ल्डोमीटर (worldometer) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले (Positive Cases) बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है.

  •     पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस: 199569
  •     पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1037
  •     पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए:  93418
  •     भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा-  14070,890
  •     भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 173152
  •     भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-12426146

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 2 लाख के करीब पहुंचे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं.

भारत में अमेरिका से ज्यादा खराब हालात
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2 लाख के करीब मामले सामने आए हैं, जबकि 10 दिन पहले देश में दैनिक मामले 1 लाख थे. यानी सिर्फ 10 दिनों में संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा एक लाख से 2 लाख पहुंच गया है. इससे पहले अमिरिका में दैनिक मामले 1 लाख से 2 लाख पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था. अमेरिका में पिछले साल 30 अक्टूबर को 1 लाख दैनिक मामले सामने आए थे, जो 20 नवंबर को 2 लाख को पार कर गए थे. worldometers.info वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में 8 जनवरी को एक ही दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 9 हजार 35 मामले दर्ज किए गए थे.

इन 10 राज्यों में हो रही सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
देश में एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में से 80.8 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *