Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे सितांशु कोटक, नई तकनीक से कराएंगे रूबरू

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की अपैक्स काउंसिल की बैठक में हाई परफॉर्मेंस कैंप को हरी झंडी मिली गई। कैंप में इंडिया ए पुरुष व महिला सीनियर टीम के कोच सितांशु कोटक उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नवीन तकनीक से रूबरू कराएंगे। इसके अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर मनीष गुरुंग को इलाज के लिए ढाई लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है। सीएयू के वित्तीय प्रबंधक मोहित डोभाल को अंतरिम सीईओ का चार्ज दिया गया।

गुरुवार को सीएयू की अपैक्स बॉडी की बैठक हुई। जिसमें 14 बिंदुओं पर विमर्श किया गया। सीएयू के सीओओ रहे अमन सिंह का इस्तीफा मंजूर किया गया। अमन सिंह ने आइपीएल में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए मार्च में पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद सीएयू सचिव महिम वर्मा ने प्रदेश के सभी आयु वर्गों के लिए भविष्य के क्रिकेट प्लान पर चर्चा की। अन्य राज्य संघों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की टीमें शामिल होने पर भी सहमति बनी

इसके अलावा प्रदेश में सपोर्ट स्टाफ को तकनीकि रूप से मजबूत बनाने के लिए बीसीसीआइ के अधिकारियों के निर्देशन में अंपायर, स्कोरर व पिच क्यूरेटर के लिए कार्यशाला आयोजित करने को मंजूरी दी गई। साथ ही विकेटकीपिंग व फिटनेस कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, कार्यकारी कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, सह सचिव अवनीष वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने को विशेष पहल

प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पुरुष वर्ग की तर्ज पर महिला वर्ग में भी ऑल इंडिया गोल्ड कप आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 50 ओवर फॉरमेट की वूमेन चैलेंजर ट्रॉफी को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा। अंडर-19 पुरुष वर्ग में भी चैलेंजर ट्रॉफी कराई जाएगी।

कमल व अंजू को मिले 51 हजार

बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाज कमल सिंह कन्याल और महिला सीनियर टीम की बल्लेबाज अंजू तोमर को 51-51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे

बीसीसीआइ की अनुमति का इंतजार

नेपाल की टीम के साथ शृंखला खेलने के लिए बीसीसीआइ की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। नेपाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने दून दौरे पर सीएयू पदाधिकारियों से मुलाकात कर नेपाल के साथ क्रिकेट शृंखला खेलने का आमंत्रण दिया था, जिसके बाद सीएयू बीसीसीआइ की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *