पांचवें चरण में 45 सीटों के लिए मतदान जारी, महिला वोटर्स की लंबी कतारें
पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल की 45 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा और टीएमसी के बीच जारी कांटे की टक्कर के बीच यह चरण ममता बनर्जी के लिए बहुत अहम होने जा रहा है। कारण यह है कि इन 45 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को टीएमसी की तुलना में ज्यादा वोट मिले थे। वहीं बंगाल में होने वाले कुल आठ चरणों के चुनाव में सीटों के लिहाज से यह सबसे बड़ा चरण है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाता 342 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 6:30 बजे तक होगा। वोटिंग के लिए 15,789 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर 24 परगना जिला में सबसे ज्यादा 16 सीटों पर मतदान होना है। पूर्वी बर्दमान और नदिया की 8-8 सीटों पर वोटिंग होगी। दार्जीलिंग में 5 सीटों पर, कालिम्पोंग की 1 सीट और जलपाईगुड़ी की 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
सुबह से महिला मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि ये महिला वोटर्स निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। यह भी माना जा रहा है कि महिलाओं में मोदी का क्रेज है। यानी इस बार वे ममता बनर्जी के बजाए भाजपा को वोट कर सकती हैं। नीचे देखिए तस्वीरें
बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान हुआ था। वहीं छठें चरण का चुनाव 22 अप्रैल और सातवें चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। यही नहीं 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा। नतीजा 2 मई को आएगा। पांचवें चरण में हर पोलिंग बूथ के 100-200 मीटर तक धारा 144 को लागू किया जायेगा, ताकि मतदाता को छोड़ अन्य कोई भी व्यक्ति बूथ के भीतर प्रवेश ना कर सके।