Sun. Nov 24th, 2024

बेंगलुरु की राजस्थान पर लगातार तीसरी जीत; विराट के 6 हजार रन पूरे, पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई

IPL 2021 सीजन का 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

RCB के लिए देवदत्त पडिक्कल 52 बॉल पर 101 रन और विराट कोहली 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई। वहीं, विराट ने भी IPL में 6000 रन पूरे किए। साथ ही उन्होंने लीग में 40वीं फिफ्टी भी लगाई। 51 रन बनाते ही विराट ऐसा करने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 196 मैच में 6021 रन बनाए हैं।

यह बेंगलुरु की राजस्थान पर लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले पिछले सीजन में बेंगलुरु ने लगातार 2 मैच में RR को शिकस्त दी थी। RCB की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं, राजस्थान टीम 4 मैच में 1 जीत और 3 हार के साथ 8वें नंबर पर लुढ़क गई है।​​​​​​​

पडिक्कल ने पिछले सीजन में 473 रन बनाए थे
पडिक्कल की यह लीग में पहली सेंचुरी रही। इससे पहले उन्होंने IPL में 5 फिफ्टी लगाई थीं। पडिक्कल पिछले सीजन में बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2020 में 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे।

दुबे और तेवतिया ने RR को अच्छे टोटल तक पहुंचाया
RR के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। 43 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी टीम को शिवम ने रियान पराग के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 23 बॉल पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल राजस्थान को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।

सैमसन लगातार तीसरे मैच में फेल ​​​​​
RR के कप्तान संजू सैमसन लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 63 बॉल पर 119 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से 3 मैच में सैमसन कुछ खास नहीं कर सके हैं। पंजाब के बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 रन, चेन्नई के खिलाफ 1 रन और आज 21 रन की पारी खेली।

2018 से अब तक कंसिस्टेंट नहीं रहे सैमसन
2018 से लेकर अब तक सैमसन के साथ कंसिस्टेंसी की दिक्कत रही है। 2018 से लेकर अब तक हर सीजन में पहले 3 मैच में उनका बैटिंग एवरेज 60 से ऊपर का रहता है। इसके बाद टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में यह गिरकर 28 तक पहुंच जाता है।

सिराज और हर्षल ने 3-3 विकेट लेकर राजस्थान को बड़े स्कोर से रोका

  • जोस बटलर के रूप में RR टीम को पहला झटका लगा। वे 8 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, मनन वोहरा 9 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने रिचर्ड्सन के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में RR को तीसरा झटका दिया। उनकी एक सटीक यॉर्कर डेविड मिलर के जूते पर लगी। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। पर DRS में बॉल विकेट को हिट कर रही थी। ऑन-फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस तरह मिलर शून्य पर पवेलियन लौटे।
डेविड मिलर के खिलाफ DRS लेते RCB के कप्तान विराट कोहली।
  • कप्तान संजू सैमसन 18 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। सैमसन लगातार तीसरे मैच में फेल रहे।
  • 43 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद शिवम दुबे और रियान पराग ने टीम को संभाला। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 37 बॉल पर 66 रन की पार्टनरशिप की। रियान 16 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया।
  • शिवम दुबे IPL में अपनी पहले फिफ्टी से चूक गए। वे 32 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। यह शिवम का IPL में बेस्ट स्कोर भी है। उन्हें केन रिचर्ड्सन ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस ने 7वें विकेट के लिए 37 रन की पार्टनरशिप की। तेवतिया 23 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। वे सिराज का तीसरा शिकार बने।
  • 170 पर ही राजस्थान ने दो और विकेट गंवा दिए। हर्षल पटेल ने लगाताक 2 बॉल पर मॉरिस और चेतन सकारिया को आउट किया। मॉरिस 7 बॉल पर 10 रन और सकारिया शून्य पर पवेलियन लौटे।
  • श्रेयस गोपाल 7 रन और मुस्तफिजुर रहमान शून्य पर नॉटआउट रहे। बेंगलुरु की ओर से सिराज और हर्षल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, जेमिसन, रिचर्ड्सन और सुंदर को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, केन रिचर्ड्सन और काइल जेमिसन थे। पिछले मैच में RCB ने 3 ही विदेशी प्लेयर्स खिलाए थे। जबकि, RR ने डेविड मिलर, जोस बटलर, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया।

विराट ने टीम में 1 बदलाव किया। रजत पाटीदार की जगह केन रिचर्ड्सन को टीम में शामिल किया। जबकि, RR में श्रेयस गोपाल की वापसी हुई। उन्हें जयदेव उनादकट की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।

दोनों टीम:

राजस्थान : संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

टॉस के दौरान हुआ कन्फ्यूजन
टॉस के दौरान कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी। विराट के सिक्का उछालने पर संजू ने कॉल किया। टॉस विराट ने जीता पर वे इसके बारे में भूल गए और संजू को कमेंटेटर के सामने खड़ा कर दिया। 2 मिनट बाद विराट को याद आया कि टॉस उन्होंने जीता है। उन्होंने संजू को रोकते हुए कहा कि टॉस मैंने जीता है और फिर दोनों कप्तान हंसने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed