Sat. Nov 2nd, 2024

भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च:रियलमी 8 5G में 8GB रैम और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए

रियलमी ने भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन रियलमी 8 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मीडियाटेक कंपनी का डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया है। ये ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले सेल्फी कैमरा से लैस है। ये स्मार्टफोन ऐसे वक्त में लॉन्च हुआ जब ओप्पो ने सबसे सस्ता A74 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ओप्पो A74 5G की कीमत 17,990 रुपए है।

खास बात है कि इस फोन की यूरोप में कीमत 199 यूरो (करीब 18,000 रुपए) है। वहीं, थाईलैंड में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 थाई (करीब 24,000 रुपए) है। यानी भारत में ये दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा सस्ता है।

रियलमी 8 5G की कीमत और उपलब्धता

वैरिएंट कीमत
4GB + 128GB 14,999 रुपए
8GB + 128GB 16,999 रुपए

इस फोन को ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 28 अप्रैल को 12pm पर शुरू होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे।

रियलमी 8 5G के स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्स्ल) डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ गेमिंग के लिए ARM माली-G57 MC2 GPU दिया है। फोन को 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
  • फोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें 48-मेगापिक्सल सैमसंग GM1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 2-मेगापिक्सल टेरेटरी सेंसर दिया है। फोन कैमरा में साइटस्कैप, 48M मोड, प्रो मोड, AI स्कैन और सुपर मैक्रो से ऑप्शन मिलेंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का लेंस दिया है। ये पोर्टेट, नाइटस्कैप और टाइपलैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।
  • फोन में 1TB तक के माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W क्विक चार्ज के साथ आती है। इसका डायमेंशन 162.5×74.8×8.5mm और वजन 185 ग्राम है।

भारतीय बाजार के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन​​​​​​

मॉडल कीमत
ओप्पो A74 5G 17,990 रुपए
रियलमी X7 5G 19,999 रुपए
मोटो G 5G 20,999 रुपए
Mi 10i 5G 21,999 रुपए
ओप्पो F19 Pro+ 5G 24,790 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *