Sat. Nov 23rd, 2024

योग से निरोग कार्यक्रम से होम आइसोलेशन मरीजों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

ग्वालियर | 23-अप्रैल-2021

      कोविड-19 से संक्रमित ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में है, उनका मनोबल में वृद्धि तथा स्वास्थ्य लाभ हेतु राज्य शासन द्वारा ‘‘योग से निरोग’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।
कोरोना-19 बीमारी में योग से निरोग करने के लिए राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर होम आइसोलेशन मरीजों को योग करने के लिए प्रोत्साहित कर उनको योग के फायदे बताने का कार्य योग प्रशिक्षकों द्वारा किया जायेगा। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम  का उद्देश्य होम आइसोलेशन के कारण मरीजों को घर पर ही योग तथा प्राणायाम संबंधित नियमों की जानकारी तथा अभ्यास दूरभाष वीडियो कॉल आदि के माध्यम से करा कर उन्हें पुनः स्वस्थ होने में सहयोग देना है।
संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने संभाग के जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले  में योग प्रशिक्षण का कार्य जिला स्तर अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला आयुष अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा इंडियन योग एसोसिएशन के सहयोग से कार्यक्रम का संचालित किया जायेगा।
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर द्वारा प्रतिदिन होम आइसोलेशन मरीजों से दूरभाष पर संपर्क के दौरान योग प्रशिक्षण के संबंध में 03 अतिरिक्त प्रश्न पूछे जायेगें जिनके जवाब सार्थक पोर्टल पर उनके द्वारा अंकित किए जायेगें। योग से निरोग कार्यक्रम से अधिक से अधिक योग प्रशिक्षक वालंटियर जुडे तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को पुनः स्वास्थ होने में सहयोग प्रदान करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *