Sun. Nov 24th, 2024

दिल्ली के खिलाफ हार से निराश केन विलियमसन ने कहा- ‘बार बार सुपर ओवर में हारकर थक चुका हूं’

आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने सुपर ओवर में सनराईजर्स हैदराबाद को मात दी. हार के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा कि वो सुपर ओवर में लगातार हार कर थक चुके हैं. मैच में 66 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विलियम्सन ने साथ ही कहा कि इस मैच में हार के बावजूद टीम को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है और टूर्नामेंट में आगे ये अनुभव बेहद काम आएगा.

 

बता दें कि, विलियमसन अब तक कई ऐसे मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं जिनका नतीजा सुपर ओवर से निकला है. इनमें से सबसे ज्यादा मशहूर 2019 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया वन डे विश्व कप का फाइनल मुकाबला है. इस मैच में सुपर ओवर में भी दोनों टीम का स्कोर बराबर था. ऐसे में नियमों के अनुसार मैच में किस टीम ने कितनी बाउंड्री मारी इस आधार पर विजेता का फैसला किया गया. जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मार ली और विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप जीतने से चूक गयी.

 

मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस में विलियमसन ने कहा, “मैं अब इन सुपर ओवर में हार से थक गया हूं.” साथ ही उन्होंने कहा, “मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिलता है. क्रिकेट में बहुत कम ऐसे मुकाबले होते हैं जो टाई होते हैं. हम इस हार से बहुत कुछ सीखेंगे.”

 

टीम को जीत दिला पाता तो ज्यादा खुशी होती 

 

दिल्ली के खिलाफ मैच में हुई चूक के बारे में विलियमसन ने कहा, “पारी के अंत तक मैदान में रहना एक सुखद अनुभव था. मुझे ज्यादा खुशी होती यदि मैं टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब हो पता. पारी के दौरान हमारे लिए कई महत्वपूर्ण साझेदारियां हुईं, पिच जिस तरह से बर्ताव कर रही थी उसके चलते हम जरुरत के हिसाब से लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए. हमें नहीं पता दिल्ली में पिच कैसा बर्ताव करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *