Sat. Nov 23rd, 2024

मिथुन चक्रवर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी के लिए कर रहे थे ताबड़तोड़ रैलियां

क्टर और नेता मिथुन चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मिथुन अभी होम क्वारनटीन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, महामारी के बीच मिथुन सुरक्षा संबंधित सभी सावधानियों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. मिथुन को इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल में प्रचार करते हुए देखा गया था. इसके अलावा उन पर सुरक्षा मानदंडों को ताक पर रखकर रैलियां करने के भी आरोप लगे थे.

कोरोना के बीच मिथुन ने मालदा जिले के अंदर आने वाले भाइशना नगर में एक बड़ी चुनावी रैली की थी. इसके 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जिसके बाद मिथुन पर नियम उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे. इतना ही नहीं, तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी राजरशी मित्रा ने मिथुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे.

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग कर रहे थे मिथुन

भारतीय जनता पार्टी को 8 अप्रैल को शहर के बेहाला इलाके में मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. बेहाला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती अपनी अगली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके अचानक राजनीति में आने के फैसले ने सबको चौंका दिया था. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी का हाथ थामते ही टीएमसी और ममता बनर्जी की करारी हार की भी घोषणा कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *