एसआरएम कॉलेज मेरठ ने रीजनल राउंड में प्रवेश करने के लिये रेड बुल कैम्पीस क्रिकेट 2021 के नेशनल फाइनल्सव में डीएवी कॉलेज जालंधर और एसडी कॉलेज चंडीगढ़ को हराया!
राजस्थारन रॉयल्सव आरबीसीसी 2021 से प्रतिभा की खोज जारी रखेगी और पहली टीम के लिये ट्रायल की पेशकश करेगी

मेरठ: यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट अपनी 10वीं वर्षगाँठ मना रहा है। इसका आयोजन 17 फरवरी से भारत के 32 शहरों में शुरू हो गया है, जिसका लक्ष्य कॉलेज कैम्पसों से उभरते क्रिकेटर्स की खोज करना और उन्हें आगे बढ़ाना है। इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइज राजस्थान रॉयल्स ने भारत में एनर्जी ड्रिंक की बड़ी कंपनी रेड बुल के साथ अपने सम्बंधों को मजबूत किया है और इसने कॉलेज क्रिकेट टीमों के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट रेड बुल कैम्पस क्रिकेट से टैलेंट की खोज जारी रखने की योजना बनाई है।
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 सिटी क्वालिफायर्स 17 फरवरी से 15 मार्च तक भारत के 32 शहरों में हुए – उत्तर भारत में चंडीगढ़, जालंधर, जम्मू, धर्मशाला, देहरादून, जयपुर, दिल्ली, मेरठ और लखनऊ; पश्चिम भारत में वदोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, इंदौर, नागपुर, रायपुर, मुंबई, पुणे और गोवा; पूर्वी भारत में जमशेदपुर, रांची, पटना, भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी और अगरतला; और दक्षिण भारत में बैंगलोर, कोयंबटूर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और विजाग। पिछले साल की तरह, आरबीसीसी फरवरी में शुरू हुई केरल कॉलेज प्रीमियर लीग टी20 चैम्पियनशिप के साथ अपने गठजोड़ के माध्यम से अपने कोचि सिटी चैम्पियंस को पाएगा।
एसडी कॉलेज चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ सिटी क्वालिफायर्स के फाइनल में डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ को 16 रनों से हराया। डीएवी कॉलेज जालंधर ने जालंधर सिटी क्वालिफायर्स में डीएवीआईइटी कॉलेज जालंधर को 8 विकेट से और एसआरएम कॉलेज मेरठ ने मेरठ सिटी क्वालिफायर्स के फाइनल्स में मेरठ कॉलेज को 5 विकेट से हराया, और इस प्रकार रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 के रीजनल राउंड्स (नॉर्थ) में एक-दूसरे से मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
सिटी राउंड्स और सिटी एलिमिनेशंस के बाद जालंधर, चंडीगढ़ और मेरठ के सिटी चैम्पियंस ने 19 और 20 अप्रैल 2021 को चंडीगढ़ में एक-दूसरे से भिड़ंत की, जिसमें एसआरएम कॉलेज मेरठ ने डीएवी कॉलेज जालंधर और एसडी कॉलेज चंडीगढ़ को हराकर नेशनल फाइनल्स के लिये क्वालिफाई किया।
मैच का स्कोरकार्ड : एसआरएम कॉलेज मेरठ ने डीएवी कॉलेज जालंधर को 5 विकेट से हराया। एसआरएम कॉलेज मेरठ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। डीएवी कॉलेज जालंधर – 133/10 (20 ओवर्स); श्री राम कॉलेज मेरठ – 134/5 (17.20 ओवर्स)। एसआरएम कॉलेज के अनुज पँवार अपने 4 ओवर्स में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।
अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण एसडी कॉलेज चंडीगढ़ रीजनल क्वालिफायर्स में नहीं खेल सका, इसलिये एसआरएम कॉलेज मेरठ ने पहले से डीएवी कॉलेज जालंधर को हराकर रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नैशनल फाइनल्स के लिये क्वालिफाई किया।
इसके बाद हर शहर का विजेता कॉलेज अप्रैल में ज़ोनल/रीजनल फाइनल्स में पहुँचेगा। फिर आरबीसीसी के हर ज़ोन की टॉप दो टीमें जून के पहले सप्ताह में होने जा रहे नेशनल फाइनल्स में मुकाबला करेंगी, जहाँ वे क्वार्टरफाइनल्स, सेमीफाइनल्स और फाइनल्स के नॉकआउट राउंड्स में खेलेंगी। इसके बाद नैशनल विनर रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2021 वर्ल्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। भारत के जिन पिछले विनर्स ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स में देश का प्रतिनिधित्व किया है, वे हैं रिजवी कॉलेज, मुंबई; डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़; स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली और एमएमसी कॉलेज, पुणे।
पिछले साल, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नैशनल फाइनल्स का आयोजन लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुआ था, जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखा गया था। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल्स के विजेता का ताज पहनने के लिये देश की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट यूनिवर्सिटीज में से आठ ने एक-दूसरे से मुकाबला किया था। डीएवी कॉलेज जालंधर और सुबोध कॉलेज जयपुर के बीच एक रोमांचक फाइनल मैच में डीएवी कॉलेज जालंधर विजेता बनकर उभरा और उसने रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नैशनल फाइनल्स विनर का ताज पहना।
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट में हालिया सफलता की एक कहानी तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरूख खान की है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने हाल में हुई आईपीएल की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में प्राप्त किया था। शाहरूख खान रेड बुल कैम्पस क्रिकेट नेशनल फाइनल के मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे, क्योंकि उन्होंने रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के वर्ष 2019 एडिशन के फाइनल्स में चेन्नई के हिन्दुस्तान कॉलेज का मार्गदर्शन किया था। उन्हें दिसंबर 2019 के पहले सप्ताह में इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, तालेगांव, नागपुर में राजस्थान रॉयल्स के साथ रेड बुल कैम्पस क्रिकेट प्लेयर ट्रायआउट्स के लिये भी चुना गया था। वह आईपीएल 2020 की नीलामी का हिस्सा भी बने थे, लेकिन बिक नहीं पाए, पर अपने नाम के कारण उन पर सभी का ध्यान गया।
के.एल. राहुल, मयंक अग्रवाल, आइडेन मारक्राम, लुंजी नगिडी, निरोशन डिकवेल्ला और चिराग सूरी वे छह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने-अपने देशों के लिये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाया है। रेड बुल एथलीट के.एल. राहुल इस प्रतियोगिता के साल 2013 के संस्करण में टॉप स्कोरर थे और घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का श्रेय आरबीसीसी को देते हैं।
मनन वोहरा, शार्दुल ठाकुर, करूण नायर, शशांक सिंह, सिद्धेश लाड, हिमांशु राणा, अभिमन्यु ईस्वरन, अनुकूल रॉय, ऋतुराज गायकवाड़ और रिकी भुई जैसे क्रिकेटर्स ने भी रेड बुल कैम्पस क्रिकेट से फायदा उठाया है।
इस साल पहली बार रेड बुल कैम्पस क्रिकेट वूमंस एडिशन का उद्घाटन भी होगा, जिसका नेतृत्व रेड बुल एथलीट और भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना करेंगी। इस टूर्नामेंट का लक्ष्य यूनिवर्सिटी के और जमीनी स्तर पर युवा और आकांक्षी महिला क्रिकेटरों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। महिलाओं के लिये यह प्रतियोगिता चार ज़ोन में होगी – नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट- और ज़ोनल एडिशंस की विजेता नेशनल फाइनल्स में खेलेंगी। नेशनल फाइनल्स की विजेता को भारत की सर्वश्रेष्ठ वूमंस कॉलेज क्रिकेट टीम घोषित किया जाएगा। वूमंस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली कुछ खिलाडि़यों को स्मृति मंधाना से बात करने का बेहतरीन अवसर भी मिलेगा।