Sat. Apr 26th, 2025

मोहल्ले पर छाया किसकी अनजान आत्मा का साया? विभूति नारायण मिश्रा ने शुरू किया भूतों को पकड़ने का काम

शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया है कि कि पूरा मोहल्ला किसी आत्मा की चपेट में आ गया है, जिससे हर कोई डरा सहमा है. विभूति नारायण मिश्रा(Vibhuti Narayan Mishra) की मां से लेकर मनमोहन तिवारी(Manmohan Tiwari) तक में आत्मा का प्रवेश हो चुका है, लेकिन विभूति नारायण मिश्रा को उस आत्मा से ज़रा भी डर नहीं लग रहा है. बल्कि उन्होंने भूतों को पकड़ने का नया काम शुरू किया है तो क्या मोहल्ले को भूत को विभूति पकड़ पाएंगे या फिर इस बार भी होगा कोई नया ड्रामा.

हेलेन में घुसी आत्मा, डर गए टिल्लू, टीका और मलखान 

हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि टिल्लू, टीका और मलखान विभूति के घर आते हैं जहां विभूति की मां हेलेन सोफे पर बैठी हुईं नज़र आती हैं. जब तीनों उन्हें आवाज़ देते हैं तो उनके तेवर कुछ बदले बदले नज़र आते हैं. हालांकि उन्हें माजरा समझ नहीं आता लेकिन वो इतना समझ जाते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है और वहां से चले जाने में ही भलाई है.

हर किसी पर मंडरा रहा है आत्मा का साया

वहीं सिर्फ हेलेन जी ही नहीं बल्कि मोहल्ले के हर शख्स पर इस आत्मा का साया मंडरा रहा है.

चाहे वो विभूति नारायण मिश्रा हो या फिर मनमोहन तिवारी. लेकिन शो के फैंस के लिए जो मज़ेदार बात होने वाली है वो ये कि विभूति नारायण ने शुरू कर दिया है भूतों को भगाने का नया काम. और शो का इतिहास उठाकर देख लीजिए विभूति ने जब जब नया काम शुरू किया है तब तब कुछ न कुछ तो गड़बड़ हुई ही है. ऐसे में इस बार वो कौन सा गुल खिलाएंगे और भूतों को भगा पाएंगे या नहीं, ये देखना काफी मजेदार होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *