Fri. Nov 22nd, 2024

हाथरस: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

हाथरस. यूपी के हाथरस जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा तथा एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब बेचने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को बताया कि हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला दया ग्राम पंचायत के नगला पराध और नगला सिंधी मजरों में पिछली 26 अप्रैल को सिंधी समाज के कुछ लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा की थी. उन्होंने बताया कि इसमें परंपरानुसार कुलदेवता को शराब का चढ़ावा चढ़ाए जाने के बाद लोगों ने प्रसाद स्वरूप उसका सेवन भी किया.

जहरीली शराब पीने से हुई मौत
उन्होंने बताया कि अगले दिन पुलिस को शराब पीने से कुछ लोगों की मौत होने की खबर मिली तो वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पता लगा कि शराब पीने वाले चार लोगों की मौत हो चुकी है और आज दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई.

शराब बेचने वाला गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह अब तक शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद बीमार हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों का स्थानीय जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित
इस बीच, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हाथरस गेट में तैनात हलका प्रभारी रामदास पचौरी और सिपाही रिंकू सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *