Fri. Nov 22nd, 2024

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक वाईपी सिंह का कोरोना से निधन, कई दिनों से बीमार थे

लखनऊ: जानलेवा कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है. हर दिन संक्रमण और मौत के आंकड़ों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. अब अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक वाईपी सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से बीमार थे.

बता दें कि दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए और 3498 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 379,257 नए केस आए थे.

यूपी में एक दिन में हुई कोरोना से सबसे ज्यादा मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई और 35,156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 298 और मरीजों की मौत हो गई. यह प्रदेश में एक दिन में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 12,241 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *