इंडियन नेवी में 2500 पदों पर होगी भर्ती, इंटरमीडिएट पास युवा कर सकते हैं आवेदन
नेवी में करियर बनाने की कोशिश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और आर्टिफीसर अप्रेंटिस (AA) के 2500 पदों पर आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हाईस्कूल और इंटर में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 5 मई 2021 है. इसके अलावा इन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट 23 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी.
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
कोरोना के कारण इस बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से 10,000 उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इन तीनों स्टेज को पार करेंगे, उनका चयन इन पदों के लिए कर लिया जाएगा.
जरूरी योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पदों पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस से इंटरमीडिएट पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आर्टिफीसर अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के साइंस स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट में 60% नंबर होने चाहिए.
आयु सीमा व आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए. उम्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन नेवी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा इन पदों पर सभी वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
आवेदन करने का तरीका
इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह आपको आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें, ताकि फॉर्म में कोई गलती ना हो.