Sun. Apr 27th, 2025

ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनें सभी निजी अस्पताल

इन्दौर | 30-अप्रैल-2021

जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के सभी निजी अस्पतालों से कहा है कि वे ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनें। अपने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का प्लांट लगाएं, मध्य प्रदेश सरकार इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मंत्री श्री सिलावट ने गत रात्रि रेसीडेंसी कोठी इंदौर में निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं इंदौर के सभी प्रमुख हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अस्पतालों का ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना बेहद ज़रूरी हो गया है। ऑक्सीजन के लिए अस्पतालों का लगातार सरकार पर निर्भर रहना उचित नहीं है। मरीज़ों के परिजनों को भी ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाने में अपार कष्ट हो रहा है। अतः ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट बने यह ज़रूरी हो गया है। ऐसा किया जाना दीर्घ अवधि के लिए भी बेहद लाज़मी हो गया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में चर्चा की है। जो अस्पताल अपने परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगे उन्हें जीएसटी अथवा अन्य करों में छूट भी प्रदान की जा सके, इस बाबत प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित अधिकांश निजी अस्पताल संचालकों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पर सहमति जतायी और कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र कार्य प्रारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *