प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में परिजनों ने डॉक्टर व वॉर्ड ब्वॉय को पीटा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में दबंगों ने फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय को जमकर पीटा है. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल परिसर में जमकर पिटाई की. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. वहीं, फार्मसिस्ट राकेश और वार्ड ब्वॉय जेपी यादव की पिटाई के विरोध में स्वास्थकर्मियों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी. सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने इमरजेंसी वार्ड में ताला मारते हुए अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं, सभी डॉक्टर और कर्मचारी डीएम, सीएमओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की अस्पताल में तैनाती की मांग कर रहे हैं.
ठप की इमरजेंसी सेवा
सूचना पर सीडीओ और सीएमओ मौके पर पहुंचे. नाराज डॉक्टर और कर्मचारियों को मनाने में जुटे हुए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवा ठप होने से मरीज परेशान हैं. आपको बताते चले कि, कधई थाना के किशनपुर निवासी राजलक्ष्मी कल से जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उनके उल्टी और सांस लेने में दिक्कत है. आज सुबह 6 बजे मरीज के दबंग परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर पीटने लगे. फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय को परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर अस्पताल में पीटा, वार्ड ब्वॉय का सिर तक फोड़ डाला. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंग जितेंद्र और तुषार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कई दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों पर बराबर हमले हो रहे हैं, जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
इमरजेंसी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कार्य ना करने की घोषणा के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया, तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचे SDM,CMO व CDO पहुंचे और अस्पताल कर्मचारियों व डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया. अंततः स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के आश्वासन पर स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर पुनः इमरजेंसी ड्यूटी पर लौटे व इमरजेंसी सेवाएं दोबारा बहाल कीं.