वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में समाजवादी पार्टी का दबदबा, 14 सीटों पर मिली जीत
वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाराणसी जिले में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने दमदार प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व सेमीफाइनल सरीखे पंचायत चुनाव में सपा ने 40 जिला पंचायत सदस्य सीटों में से 14 सीटें जीत कर अपना दबदबा बनाया है। जिला पंचायत सदस्य सीटों में से भाजपा को केवल 8 सीटें मिली है।
भाजपा काशी क्षेत्र और प्रदेश स्तरीय नेताओं के तमाम दावों के बावजूद पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लोग अब सोशल मीडिया के जरिये कटाक्ष भी करने लगे है। माना जा रहा है कि कोरोना काल में भाजपा के बड़बोले नेताओं के एकांतवास में चले जाने और लोगों से कट जाने का नतीजा सामने है। चुनाव में बिना तामझाम के बसपा के भी 5, अपना दल (एस) के 3, सुभासपा का 1, आप का 1 उम्मीदवार जीता है। चुनाव में तीन सीट निर्दल उम्मीदवार जीते हैं।
सपा के दमदार प्रदर्शन से पदाधिकारी उत्साहित गांव की सरकार बनाने के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली सफलता से पार्टी पदाधिकारी बेहद उत्साहित है। पार्टी संगठन की रणनीति कामयाब रही। सत्तारूढ़ दल के सियासी चालों पर भारी पड़ने के बाद कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहे है। पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़) ने बताया कि पंचायत चुनाव में बहुत ही आत्म मंथन कर प्रत्याशी उतारे गये थे । ठोस रणनीति बनाकर पंचायत चुनाव जीतने मे कामयाब रहे।
पंचायत चुनाव में ब्लाक वार सपा समर्थित जीते प्रत्याशियों की सूची
काशी विद्यापीठ ब्लाक, सरिता यादव पत्नी गगन यादव (सेक्टर 2),चंदा यादव पत्नी राजेश यादव (सेक्टर 4) आराजी लाइन ब्लाक ललित यादव (सेक्टर 5)दर्शन यादव (सेक्टर 6),रेनू यादव पत्नी दिनेश यादव (सेक्टर 2), सेवापुरी ब्लाक पद्मा सिंह पत्नी नितिकेश सिंह उर्फ रिकी (सेक्टर 4), हरहुआ ब्लाक, प्रमिला यादव पत्नी शंभू यादव (सेक्टर 1),मूलचंद यादव (सेक्टर 2), चोलापुर बबीता सोनकर (सेक्टर 3),पिंडरा सिकन्दर मिश्रा (सेक्टर 1), चिरईगाॅव ब्लाक, रामधारी यादव (सेक्टर-3), कैलाश सोनकर (सेक्टर 1),सुशीला सोनकर स्व. मिश्री लाल (सेक्टर 4), बड़ागांव ब्लाक शैलेन्द्र यादव (सेक्टर-4) ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से जीत दर्ज की है।