मेरठ। कोरोना काल में कोरोना प्रभावित लोगों के लिये आइसोलेशन एक बड़ी समस्या है। अक्सर देखा गया है कि कोरोना प्रभावित के घर में होम आइसोलेशन में रहने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती है। ऐसे लोगों को राहत दिलाने के लिये आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गंगानगर ने सार्थक पहल करते हुए होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू की है।
कोरोना प्रभावित हुए व्यक्ति के घर पर यदि कोविड -19 गाइडलाइन के मुताबिक रहने की व्यवस्था नहीं है तो वह आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आकर आइसोलेशन में रह सकता है। कोरोना प्रभावित को आइसोलेशन में रखने के साथ आयुर्वेद पद्धति से उसका उपचार किया जायेगा। वहीं कोरोना प्रभावित को शुद्ध, सात्विक और पौष्टिक भोजन भी प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा ऐसे भी परिवार हैं जहां एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सब कोरोना प्रभावित हुए हैं। ऐसे में कोरोना से प्रभावित होने से बचे व्यक्ति को भी आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय रहने और खाने की सुविधा देगा। यह सुविधाएं नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर शुल्क लेकर दी जायेगी। आइसोलेशन का लाभ उठाने के लिये आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.एस के तंवर से मोबाइल नंबर 9411903535 और डा. राकेश पंवार से मोबाइल नंबर 7505039976 पर संपर्क कर सकते हैं।
आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने बताया यह सुविधाएं देने का उद्देश्य कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान करना है। होम आइसोलेशन की व्यवस्था हर किसी के पास न होने से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईआईएमटी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के इस प्रयास से कोरोना प्रभावित परिवार को बेहद राहत मिलेगी।