सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में दिल दहला देने वाली एक घटना के तहत एक परिवार पर अलग तरीके से कोरोना का कहर टूटा है। जानकारी के अनुसार
सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाने के तहत पंजाबी बाग में डिम्पल गुर्जर की सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। यह सूचना जब घर पर उसकी पत्नी सुनीता को मिली तो वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस परिवार में तीन बेटियों के सिर से एक ही क्षण में माता-पिता का साया उठ गया। दो वर्ष पहले ही डिम्पल के बेेटे की छत से गिरकर मौत हो गई थी।