Sun. Nov 24th, 2024

कोरोना से पर्यटन को 10597 करोड़ का नुकसान

देहरादून। चार माह कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद, लोग कोरोना जैसे महामारी को भूल गए और मानव जीवन पटरी पर लौटने लगी थी। महीनों से ठप कारोबार धीरे, धीरे पटरी पर लौटने लगी थी, लेकिन लोगों की लापरवाही एक बार फिर इंसान के जान और कारोबार पर बन आई। बाजारों, ट्रेनों, बसों, होटलों, सिटी बस, विक्रम में पहले जैसी भीड़ होने लगे, लोग सामाजिक दूरियां भूल गए। कुछ राज्यों में हुए चुनाव प्रचार ने कोरोना को संजीवनी दे दी। कोई पाबंदी नही, सामाजिक दूरियां खत्म सी हो गई, लोग कोरोना को भूल गए, लेकिन कोरोना नहीं भुला था। कोरोना कुछ नहीं हवा बना के रखा है, लोगोंं के इसी शब्द ने कोरोना को  जीवनदान दे दिया। मानवीय भूल सेे अचानक फिर पुराने हालात पैदा हो गए। अचानक हमारी दुनिया एकदम बदल सी गई है हज़ारों लोगों की जान चली गई। लाखों लोग बीमार पड़े हुए हैं। इन सब पर एक नए कोरोना वायरस का क़हर टूटा है, और, जो लोग इस वायरस के प्रकोप से बचे हुए हैं, उनका रहन सहन भी एकदम बदल गया है। पिछले वर्ष की भांति इस बार  भी, राज्य का पर्यटन कारोबार बुरी तरह से पटरी से उतर गया और, इससे जुड़े लोगों के सामने दो जून की रोजी, रोटी का संकट गहरा गया है।  राज्य की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी हुई है  और कोरोना के चलते पिछले वर्ष से राज्य की रीढ़ समझे जाने वाली पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से लड़खड़ा रखी है। कोविड महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। आईआईएम काशीपुर की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को 10597 करोड़ का नुकसान आंका गया, जिसमें 23 हजार से अधिक लोगों  के रोजगार को नुकसान हुआ है। पर्यटन मंत्री महाराज ने होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ चार धामों के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूकधारियों ने फेसबुक लाइव से संवाद  में कहा था कि कोविड महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। आईआईएम काशीपुर ने पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पर अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है। कोरोना से होटल इंडस्ट्री को 1439 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। होटलों में काम करने वाले 21519 लोगों को रोजगार प्रभावित हुआ है। इसी तरह साहसिक पर्यटन को 72.67 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि इससे जुड़े 986 लोगों को रोजगार छीन गया है।  होम स्टे में 90.78 करोड़ का नुकसान और 1014 लोगों को रोजगार से महरूम होना पड़ा है। कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में 10597 करोड़ का नुकसान हुआ है और इससे जुड़े 23519 लोगों के रोजगार को नुकसान होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed