Sun. Nov 24th, 2024

बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा,भाजपा के सभी विधायकों को मिलेगी केंद्रीय सुरक्षा

देहरादून,  बंगाल विधानसभा में चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा का मामला प्रकाश में आया है इसी हिंसा के मद्देनजर बंगाल राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा देने का निर्णय लिया है|
आपको बता दें विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में जिस दिन नतीजे सामने आए उसी दिन से भाजपा समर्थकों पर केंद्र सरकार को हमले की शिकायत मिल रही है इन हमलों में प्रत्यक्ष रूप से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई टीएमसी *TMC* कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगे हैं गौरतलब है चुनाव से कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री के काफिले पर भी कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया था जिस को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षा देने का निर्णय लिया है बंगाल में चुनाव के बाद लगातार हो रही हिंसा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम बंगाल में ही रहकर वहां के अलग-अलग क्षेत्रों का मौका मुआयना कर रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन शुभेंदु अधिकारी को BJPभाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है यह वही शुभेंदु अधिकारी हैं जिन्होंने नंदीग्राम विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहरा कर, टीएमसी से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी को उनके क्षेत्र में धूल चटा दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed