जिनके मां बाप को छीना कोरोना ने ऐसे बच्चों के लिए पसीजा मामा का दिल हर महीने 5 हजार देकर परवरिश करने की बड़ी घोषणा
देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल दहला देने वाली कई घटना सामने आई है। ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें कोरोना के कारण माता-पिता की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए है। ऐसे बच्चों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आगे आई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे बच्चों को हर महीने 5000 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हम उन बच्चों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन देंगे जो इस COVID महामारी में अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके हैं। हम इन बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और इन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था भी करेंगे।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम इन परिवारों को सरकार की गारंटी पर ऋण भी देंगे, अगर वे काम करना चाहते हैं।