Mon. Nov 25th, 2024

गावस्कर ने कहा- कप्तान धोनी ने मोइन अली को नंबर-3 पर उतारा, यह उनका मास्टर स्ट्रोक रहा

IPL 2021 सीजन को कोरोना के कारण 4 मई को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया। तब तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज रही। टीम के इस प्रदर्शन की पूर्व भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चेन्नई टीम इस सीजन में नई ऊर्जा के साथ उतरी।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि कप्तान धोनी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा। यह उनका मास्टर स्ट्रोक रहा। मोइन ने 6 मैच में 206 रन बनाए। इस दौरान एक फिफ्टी भी लगाई।

असली चैम्पियन की तरह खेली चेन्नई टीम
लीजेंड ने कहा कि बाकी सभी टीमें पिछले सीजन से ही अच्छे फॉर्म में लौटी थीं, लेकिन CSK पर चैम्पियन टीम की तरह पिछला खराब प्रदर्शन भूलकर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। इसी के साथ टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी, जबकि उनकी पिछली टीम में ज्यादा कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए थे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली और सैम करन शानदार फार्म में दिखे। मोइन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारना ही टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक रहा।

डुप्लेसिस और ऋतुराज का शानदार खेल
गावस्कर ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस की भी तारीफ की। दोनों चेन्नई टीम के ओपनर हैं। उन्होंने कहा कि डुप्लेसिस और गायकवाड़ ने भी इस सीजन में अपनी शानदार फार्म दिखाई। दोनों ने टीम को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत देते हुए मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, सैम करन के खेल में भी लगातार सुधार हो रहा है, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद है।

डुप्लेसिस ने इस सीजन में चेन्नई टीम के लिए 7 मैच में सबसे ज्यादा 320 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लगातार 4 फिफ्टी भी जड़ी। गायकवाड़ टीम के तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 7 मैच में 2 फिफ्टी के साथ 196 रन बनाए। वहीं, सैम करन ने 7 मैच में 52 रन बनाए। साथ ही 9 विकेट भी झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *