राधे की शूटिंग के दौरान गलती से गौतम गुलाटी ने सलमान खान को कर दिया था हिट, एक्टर ने किया खुलासा

देशभर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को ओटीटी और थिएटर्स पर रिलीज किया गया था. देश में लोगों ने सलमान की फिल्म को ओटीटी पर देखा और खूब प्यार भी दिया. हालांकि सलमान खान ने बताया कि मेकर्स ने साइबर सेल को बताया है कि फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है. इससे सलमान के फैन्स काफी निराश भी हो गए थे.
वायरल बॉलीवुड के साथ अपने इंटरव्यू में गौतम गुलाटी ने बताया, ‘मैं सलमान खान के साथ फाइट सीन शूट करते हुए बहुत नर्वस था. बहुत सारी चीजें मुझे सीखनी थीं. बतौर हीरो मुझे सब चीजें पता है कि कैसे अटैक करना है, लेकिन राधे में वह विलेन का किरदार निभा रहे थे, तो उन्हें सीखना था कि पंच कैसे खाने हैं. इस दौरान मैंने गलती से सलमान खान को हिट कर दिया था.’