स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर उठ रहे सवाल
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और विवादित कंपनियों का हमेशा से ही चोली दामन का साथ रहा है उसी में अब बायोसेन्स जैसी कंपनी भी जुड़ने जा रही है जिससे अधिकारी हीमोग्लोबीनोमीटर क्रय करने की पूरी जुगत भिड़ा रहे हैं आलम यह है कि पहले ही राज्य की क्रय नियमावली को ठेंगा दिखाकर एलओए एक जारी कर दिया गया और अब विवादित कंपनी से हिमोग्लोबीनोमीटर खरीदने की तैयारी की जा रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी भी कशमकश में दिखाई दे रहे हैं सूत्रों के अनुसार कंपनी को पूर्व में दिए जाने वाले मात्रा से कम मात्रा में हिमोग्लोबीनोमीटर मंगाया जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले ही विवादित कंपनी बायोसेंस के सीईओ और डारेक्टर को नकली स्वाब स्टिक बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में उत्तराखंड के अधिकारियों का विवादित बायोसेन्स जैसी कंपनी के साथ लगाव कई और सवाल खड़े कर रहा है कि आखिरकार जब कंपनी के साथ इतने बड़े विवाद है तो क्या राज्य में उचित उपकरण मिल सकेंगे। राज्य में क्रय पॉलिसी लागू होने के बावजूद भी उसका उल्लंघन करते हुए उसको एलओए जारी कर देना भी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। शासन को इस और जांच कराने की जरूरत है जिससे ऐसे अधिकारियों पर भी नकेल कसी जा सके जो अधिकारी नियमो को ठेंगा दिखाते हुए सामान क्रय कर रहे है।