Tue. Apr 29th, 2025

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और विवादित कंपनियों का हमेशा से ही चोली दामन का साथ रहा है उसी में अब बायोसेन्स जैसी कंपनी भी जुड़ने जा रही है जिससे अधिकारी हीमोग्लोबीनोमीटर क्रय करने की पूरी जुगत भिड़ा रहे हैं आलम यह है कि पहले ही राज्य की क्रय नियमावली को ठेंगा दिखाकर एलओए एक जारी कर दिया गया और अब विवादित कंपनी से हिमोग्लोबीनोमीटर खरीदने की तैयारी की जा रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी भी कशमकश में दिखाई दे रहे हैं सूत्रों के अनुसार कंपनी को पूर्व में दिए जाने वाले मात्रा से कम मात्रा में हिमोग्लोबीनोमीटर मंगाया जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले ही विवादित कंपनी बायोसेंस के सीईओ और डारेक्टर को नकली स्वाब स्टिक बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में उत्तराखंड के अधिकारियों का विवादित बायोसेन्स जैसी कंपनी के साथ लगाव कई और सवाल खड़े कर रहा है कि आखिरकार जब कंपनी के साथ इतने बड़े विवाद है तो क्या राज्य में उचित उपकरण मिल सकेंगे। राज्य में क्रय पॉलिसी लागू होने के बावजूद भी उसका उल्लंघन करते हुए उसको एलओए जारी कर देना भी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। शासन को इस और जांच कराने की जरूरत है जिससे ऐसे अधिकारियों पर भी नकेल कसी जा सके जो अधिकारी नियमो को ठेंगा दिखाते हुए सामान क्रय कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *