Sat. Nov 23rd, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अफ्रीकी टीम को झटका

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया की दिग्गज बैट्समैन एबी डिविलियर्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास वापस नहीं लेंगे। CSA ने कहा कि डिविलियर्स ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि वे संन्यास के फैसले पर अटल हैं। उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का कोई प्लान नहीं है। इससे पहले मी. 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स IPL 2021 में शानदार फॉर्म में थे।

उन्होंने 7 मैच में 164.28 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे। इसमें 2 ताबड़तोड़ फिफ्टी भी शामिल है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी कर सकते हैं। उन्होंने खुद टूर्नामेंट के बीच में साउथ अफ्रीकी टीम के डायरेक्टर मार्क बाउचर से इस बारे में बात करने की बात कही थी। वहीं, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने की मांग की थी।

डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर
डिविलियर्स ने इंटरनेशनल करियर में 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। वहीं, 228 वनडे में उनके नाम 53.5 की औसत से 9577 रन हैं। उन्होंने 78 टी-20 भी खेले, जिसमें उन्होंने 26.12 की औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए। IPL में भी उनके नाम 5056 रन हैं।

विंडिज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान
CSA ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड और 20 सदस्यीय लिमिटेड ओवर सीरीज के स्क्वॉड की घोषणा की। टेस्ट स्क्वॉड की कप्तानी डीन एल्गर को सौंपी गई। यह उनका बतौर कप्तान पहला विदेशी दौरा होगा। वहीं, तेम्बा बावुमा लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बनाए गए।

साउथ अफ्रीका का विंडीज और आयरलैंड दौरा कब?
साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 10 जून से और दूसरा टेस्ट 18 जून से खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 जून से होगी। इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जुलाई को ग्रेनाडा में खेला जाएगा।

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम आयरलैंड रवाना होगी। वहां, उन्हें 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं। टी-20 वर्ल्ड के लिए क्वालिफिकेशन को देखते हुए आयरलैंड के लिए ये सीरीज अहम है। वनडे सीरीज 11 से 16 जुलाई और टी-20 सीरीज 20 से 25 जुलाई के बीच खेली जाएगी।

विंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), सरेल इरवी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रसी वान डर डसेन, काइल वेरेन, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रायन, मार्को जेंसन।

विंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मागाला, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले पहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डसेन, काइल वेरेन, लिजाद विलियम्स

आयरलैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मागाला, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले पहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डसेन, काइल वेरेन, लिजाद विलियम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *