Sat. Nov 2nd, 2024

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए महिला टीम में शामिल प्रिया पूनिया मां के मौत के बाद बुधवार को बायो- बबल में एंट्री करेंगी। प्रिया की मां की सोमवार को कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। प्रिया से पहले महिला टीम की सीनियर मेंबर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी कोरोना की वजह से अपनी मां और बहन को खो दिया था।

भारत महिला टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय पुरुष टीम के साथ चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड के लिए जाएगी। बुधवार को मुंबई में सभी खिलाड़ियों को इकट्ठा होना है। BCCI की ओर से तैयार बायो-बबल में क्वारैंटाइन रहना है।

प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने एक अखबार को बताया कि प्रिया की मां सरोज कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में एडमिट थीं। सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौत से पहले प्रिया को उनकी मां ने वॉट्सऐप मैसेज किया था कि वह इंग्लैंड टूर को न छोड़ें और बुधवार को टीम के साथ जुड़ें।

सुरेंद्र ने बताया कि मैंने प्रिया को प्रेरित किया। उसे बताया कि विराट कोहली अपने पिता की मौत के बाद रणजी खेलने के लिए गए थे। यह हमारे लिए काफी कठिन समय है, लेकिन मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। जीवन में कई ऐसे मौके आएंगे, जब आपको चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना होगा। प्रिया इसे समझती हैं और उसने मेरे से कहा कि पापा मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं।

प्रिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज लिखा
प्रिया ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘आज मुझे पता चला कि आप मुझे क्यों मजबूत होने के लिए कहती थीं मां। आपको पता था कि एक दिन मुझे आपको खोने के दर्द को सहने के लिए ताकत चाहिए होगा। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं मां। आप चाहे कितनी भी दूर चली जाओ, आप हमेशा मेरे पास रहोगी। मेरी गाइडिंग स्टार। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी।’

प्रिया ने लिखा, ‘कुछ सच्चाइयों को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है। आपकी यादों को नहीं भुला सकूंगी। इसके साथ ही प्रिया ने लोगों से सुरक्षित रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी फैन्स से विनती है कि सावधानी बरतें और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं और सुरक्षित रहें।’

महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, 3 वनडे और तीन टी-20 खेलेगी
महिला टीम 16 जून से 15 जुलाई तक इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी। प्रिया अब तक सात वनडे और तीन टी-20 मैच भारत की ओर से खेल चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *