यहां ‘हाई-टेक’ स्टाइल से निकलता है नारियल पानी, ये नया तरीका जीत रहा यूजर्स का दिल, देखिए वीडियो
कोरोना वायरस की वजह से लोगों ने अब स्ट्रीट फूड खाना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से हॉकर्स को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में इंदौर में नारियल पानी बेचने वाले शख्स ने एक अनोखी तरकीब निकाली है और उसकी हाईटेक तरकीब का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि नारियल पानी बेचने वाला शख्स एक उपकरण की मदद से नारियल को काट रहा है और मशीन के जरिए पानी निकाल रहा है.
फिर वो नारियल की मलाई को भी निकलता है और डिस्पोजेबल प्लास्टिक के गिलास में मलाई और पानी दोनों देता है. इस दौरान इस शख्स ने हाथों में दस्ताने पहने हुए हैं और मास्क भी लगा रखा है, जिससे कोई भी ग्राहक संक्रमित होने से बच सके. यूजर्स को उसका ये हाइजीनिक अंदाज काफी खुश कर रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
नारियल पानी बेचने वाले शख्स का ये विडियो ‘फूडी इंकार्नेट’ नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक 43 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स इस इनोवेटिव स्टाइल की खूब सराहना कर रहे हैं.
यूजर्स ने प्लास्टिक को लेकर जताई चिंता
यूजर्स को नारियल पानी निकालने और बेचने की नई स्टाइल ने काफी प्रभावित किया है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस प्रक्रिया में अतिरिक्त प्लास्टिक के उपयोग पर चिंता जताई है. हालांकि कोविड 19 के चलते इस तरह से नारियल पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.