Wed. Apr 30th, 2025

गुरु गोरखनाथ सेवकों ने बेसहारा लोगों में भोजन बांटा, पुण्य आत्मा शांति की प्रार्थना की

मेरठ।नवमी के शुभ अवसर पर सदर स्थित धर्मपुरी में बाबा गुरु गोरखनाथ के सेवकों द्वारा सूक्ष्म भंडारा किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरु परिवार ने  गुरु गोरखनाथ जी को कढ़ी चावल का भोग लगाकर भंडारे का वितरण औघडऩाथ मंदिर के निकट बैठे लोगों को भंडारा वितरण किया गया तथा पुण्य आत्माओं की शांति के प्रार्थना की।
सदर गुरु गोरखनाथ सिद्ध पीठ के सेवकों व गुरु परिवार ने गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना कर करोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए प्रार्थना की तथा इस दौरान पुण्य आत्माओं की शांति के लिए एवं बाबा जी से गुहार लगाई वही गोरख नाथ सिद्ध पीठ के सेवक गौरव नाथ अभिषेक एवं अन्य सेवकों ने गुरु का धुना चेताया तथा बाबा जी को कढ़ी बाबा जी को कड़ी चावल का भोग लगाया तदुपरांत गरीब व बेसहारा लोगों को कड़ी चावल का वितरण किया गया वहीं गुुुरु सेेेवक वरिष्ठ पत्रकार अशोक टाइगर वीर अर्जुन मेरठ के प्रतिनिधि ने कोरोना आपदा मेंं इस दुुनिया को छोड़ गए पत्रकार हिन्दुस्तान  दुष्यंत राघव अरविंद शुक्ला सहित अन्य मित्र शिव कुुुमार शिब्बू व बाला जी मंदिर जवाहर नगर महंत चन्दर वर्मा एंव पत्नी  आदि के लिए गुरु से  उनकी पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान इनको याद करते हुए उनकी आंखें नम हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *