Wed. Nov 6th, 2024

अलीगढ़: शराब कांड में 50 हजार का इनामी विपिन यादव गिरफ्तार, छापेमारी में ‘जहर’ बनाने का सामान बरामद

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विपिन पर 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

इस सिलसिले में पुलिस कई टीमें बनाकर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने विपिन यादव को अलीगढ़ से ही गिरफ्तार किया. विपिन की निशानदेही पर पुलिस ने अकराबाद थाना क्षेत्र के अधौन गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा भी मारा. इस दौरान भारी तादाद में शराब बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने 50 बोतल बिना रैपर शराब, 70 से 100 पेटी शराब, 5 ड्रम केमिकल, 8 ड्रम खाली, ढक्कन, रैपर व अन्य सामान भी बरामद किया है.

दूसरा इनामी आरोपी फरार
हालांकि, मामले में 50000 का दूसरा इनामी ऋषि शर्मा अभी फरार है. पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
उधर, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अकराबाद क्षेत्र में मिली अवैध शराब की फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अकराबाद रजत शर्मा व पनेठी चौकी के तत्कालीन इंचार्ज सिद्धार्थ कुमार को निलंबित कर दिया है.

एसएसपी ने बताया कि जहरीली शराब से मौत के बाद 6 टीमें गठित की गई थी. 48 घंटे के अंदर ही 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें कई ठेके के मालिक, सेल्समैन और केयरटेकर पकड़े गए हैं. मास्टरमाइंड अनिल चौधरी व विपिन यादव को भी पकड़ा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *