Sat. Nov 23rd, 2024

Andhra Pradesh Curfew extended: आंध्र प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ाया गया

अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले से कमी आई है लेकिन महामारी का कहर अभी थमा नहीं है. यहां हर दिन दस हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है. कर्फ्यू के नियम पहले जैसे ही लागू रहेंगे.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार 400 नए मरीज मिले, जबकि महामारी से 94 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 21,133 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में भी कमी आ रही है.

राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 85 हजार 142 हो गई है. इनमें से 15 लाख 8 हजार 515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 10,832 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 1,65,795 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा 2,598 नए मामले पूर्वी गोदावरी जिले से सामने आए हैं. इसके बाद चित्तूर से 1,971, अनंतपुरामु से 1,215 और विशाखापत्तनम से 1,054 नए मामले सामने आए हैं.

तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियां शुरू कीं
कोरोना वायरस की तीसरी लहर और इससे बड़े पैमाने पर बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दिशा में सभी तकनीकी और चिकित्सा मुद्दों पर सरकार को सलाह देने और विभिन्न प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स अस्पतालों में सुविधाएं, बच्चों के लिए ऑक्सीजन मास्क, दवाओं और अन्य मुद्दों को देखेगा और आवश्यक सिफारिशें करेगा. मुख सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा, ‘टास्क फोर्स को एक सप्ताह में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देनी होगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *