Tue. Apr 29th, 2025

सिंगर श्रेया घोषाल ने दिखाई अपने बेटे Devyaan Mukhopadhyay की पहली झलक

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया. उनके फैंस को बड़ी बेसब्री से पहली झलक का इंतजार था. आज श्रेया ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे की पहली झलक दिखा दी है.

श्रेया घोषाल ने बेटे के नाम की घोषणा भी कर दी है. श्रेया ने बेटे का नाम रखा है- देवयान मुखोपध्याय (Devyaan Mukhopadhyaya). श्रेया ने बताया है कि 22 मई को उनके बेटे ने जन्म लिया और उनकी लाइफ उसने पूरी तरह बदल दी है.

सिंगर ने लिखा है कि बेटे की पहली झलक देखने के बाद उन्हें जो फील हुआ वो सिर्फ पैरेंट्स ही समझ सकते हैं. श्रेया का कहना है कि ये सब उन्हें अब भी सपने जैसा लग रहा है.

आपको बता दें कि 22 मई को सोशल मीडिया के जरिए ही श्रेया ने बताया था कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

शादी के 5 साल बाद बनी मां

श्रेया घोषाल ने 5 साल पहले 2015 में अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने करीब 10 साल तक डेटिंग की उसके बाद शादी का फैसला लिया. वहीं, अब शादी के 5 साल बाद श्रेया मां बनी हैं और उनके घर एक बड़ी खुशखबरी आई है. इसी साल मार्च की शुरुआत में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी, अप्रैल में उनकी गोद भराई हुई थी.

गोद भराई भी पूरे धूमधाम और रीति रिवाज के साथ की गई थी. जिसकी शानदार तस्वीरें भी सामने आई थी. खास बात ये थी कि ये एक वर्चुअल गोद भराई थी. जिसमें उनके सभी करीबियों को जोड़ा गया था और श्रेया के घर पर ये सेलिब्रेशन धूमधाम से हुआ. श्रेया का ये आइडिया लोगों को खूब पसंद आया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *