Fri. Nov 22nd, 2024

ग्वालियर में जूडा की हड़ताल का समर्थन करने वाले 50 रेजीडेंट डॉक्टर बर्खास्त भोपाल में 28 जूडा के इस्तीफे मंजूर

भोपाल / ग्वालियर /कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज बंद करके हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध घोषित करने के बाद सामूहिक इस्तीफा दे दिया था परंतु अब उनके सामने एक नया संकट आ गया है। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों को मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम के तहत 10 से लेकर ₹300000 तक जमा कराने होंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 जून 2021 को मध्यप्रदेश में 3000 जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।उधर सरकार ने  भोपाल के 28 जूड़ा का स्तीफा मंजूर कर लिया है उनसे जुर्माना भरने को कहा गया उनसे हॉस्टल भी खाली करा लिया गया । उधर ग्वालियर के जी आर मेडीकल कॉलेज ने सख्त रवैया अपनाते हुए जूडा के समर्थन में हड़ताल पर गए यहां के 50 सीनियर रेजीडेंट को भी डीन ने बर्खास्त कर दिया है।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री निशांत वरवड़े ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिये शासन द्वारा ‘मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम-2018 एवं संशोधन 19 जून, 2019” के अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। आयुक्त श्री वरवड़े ने बताया कि उपरोक्त नियम की कण्डिका-15 (1) (ख) के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के बाद अभ्यर्थी के द्वारा त्याग-पत्र दिये जाने की दशा में उस पर सीट छोड़ने संबंधी बँधपत्र की शर्तें लागू होंगी।

इसके अधीन शासकीय चिकित्सा एवं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर अभ्यर्थी द्वारा बँधपत्र की राशि 10 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2018 एवं 2019)/30 लाख रुपये (प्रवेश वर्ष 2020) स्वशासी संस्था को देय होगी। निजी चिकित्सा एवं निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालय की प्रवेशित सीट से त्याग-पत्र देने पर संबंधित निजी संस्था में संचालित पाठ्यक्रम में सम्पूर्ण अवधि का शैक्षणिक शुल्क शासन को देय होगा।
आयुक्त श्री वरवड़े ने बताया कि उपरोक्त नियम वर्ष 2018 से प्रवेशित सभी विद्यार्थियों पर प्रभावशील हैं। किसी भी अध्ययनरत स्नातकोत्तर विद्यार्थी द्वारा किसी भी कारण से सीट छोड़ने की दशा में उपरोक्त बँधपत्र अनुरूप राशि 10/30 लाख रुपये (प्रवेश के अनुसार) संबंधित स्वशासी महाविद्यालय के खाते में जमा करना अनिवार्य रहेगी।
चीकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा
उधर चीकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने कहा की
जूडा की सभी मांगे मान ली गई हैं उन्हें हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए काम पर वापस
लौट आना चाहिये यह समय हड़ताल के लिए उचित नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *