Mon. Apr 28th, 2025

अमेज़ इन्वर्टर एवं बैटरीज़ ने क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली के साथ एन्डाॅर्समेंट की डील को 3 साल बढ़ाया

नई दिल्ली, 8 जून, 2021। भारत में सबसे युवा एवं सबसे तेजी से बढ़ते हुए इन्वर्टर एवं इन्वर्टर बैटरी ब्रांडों में से एक, अमेज़ ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपनी एन्डाॅर्समेंट की डील को अगले 3 सालों के लिए बढ़ा दिया है। सर्वोच्च क्रम का यह बल्लेबाज 2018 में कंपनी की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़ा हुआ है और अमेज़ का चेहरा है। इस डील के तहत, विराट कोहली ब्रांड के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के विज्ञापनों में दिखाई देंगे।
इस अनुबंध को बढ़ाए जाने के बारे में भारतीय क्रिकेटर, विराट कोहली ने कहा, ‘‘अमेज़ के साथ मेरा संबंध बहुत अच्छा है और ब्रांड के साथ यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा। अमेज़ भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि उच्च परफाॅर्मेंस वाले पाॅवर बैकअप उत्पाद प्रदान करने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं।’’
श्री राजेश कालरा, हेड आॅफ सेल्स, अमेज़ ने कहा, ‘‘हमें दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक, विराट कोहली के साथ अपना सहयोग आगे बढ़ाने की खुशी है। उन्होंने सदैव से उपभोक्ताओं के साथ ब्रांड के संबंध को मजबूत किया है और हम मिलकर उल्लेखनीय सफलता पाने के लिए आशान्वित हैं।’’
इस सहयोग के बारे में श्री विपुल सभरवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘अमेज़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता क्रिकेट के मैदान में विराट के बेहतरीन प्रदर्शन के तुल्य है। हम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ सहयोग के 3 साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं। हमें उनके साथ अपना सफर जारी रखने पर गर्व है और हम उम्मीद करते हैं कि हम तेजी से विकास करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *