Fri. Nov 22nd, 2024

डेटॉल के 4 मिलियन पैक पर उसके प्रतिष्ठित लोगो की जगह नजर आएंगे कोविड रक्षक

योगेश ने स्टीील बनाने का अपना बिजनेस बंद कर दिया और महामारी के दौरान
ऑक्सीतजन की कमी को पूरा करने में अपनी पूरी ऑक्सीाजन आपूर्ति को लगा दिया

India, 7 जून 2021 – भारत के सबसे भरोसेमंद जर्म प्रोटेक्शन ब्रांड डेटॉल ने आज अपनी तरह का एक अनूठा अभियान #DettolSalutes लॉन्च किया है। अपने अब तक के इतिहास में पहली बार डेटॉल ने कोविड-19 के योद्धाओं को नमन देते हुए अपने प्रतिष्ठित लोगो की जगह एक कोविड रक्षक की तस्वीर लगाई है। इसके साथ ही ‘रक्षक’ की प्रेरक कहानी भी बताई गई है।

डेटॉल ने भारत भर से ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुए उन्हें अपने लिक्विड हैंडवाश पैक पर प्रदर्शित किया है। इसके अलावा डेटॉल ने एक वेबसाइट- www.DettolSalutes.com  भी लॉन्च की है। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पूरे भारत के लोगों के लिए तैयार किया गया है जहां वे कहानियों को साझा कर सकते हैं और वर्चुअल पैक बनाकर और इसे अपने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षकों को पहचान दिला सकते है।

#DettolSalutes कैम्पेन के बारे में बात करते हुए, दिलेन गांधी, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया- हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, रेकिट ने कहा,एक रक्षक के रूप में डेटॉल की विरासत को साथ लिए, #DettolSalutes देश में विभिन्न रक्षकों को नमन देने का हमारा तरीका है। हमारा मानना है कि जब इन कहानियों को साझा किया जाता है, तो उन्हें देखने वालों में बेहद जरूरी सकारात्मकता की भावना आती है। इसलिए, एक ब्रांड के रूप में, हमने डेटॉल के इतिहास में पहली बार उनके प्रयासों को साझा करने के लिए अपना लोगो हटा दिया है। जैसे कि पैक्स पर इन कहानियों को दिखाया गया है, हमें विश्वास है कि वे पूरे देश में आशा का संदेश भी फैलाएंगी।

उम्‍मीद और सकारात्‍मकता की एक ऐसी ही कहानी है उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर में रिमझिम इस्‍पात फैक्‍ट्री के मालिक योगेश अग्रवाल की, जिन्‍होंने एक रुपये में ऑक्‍सीजन सिलेंडर को रिफि‍ल करने का निर्णय लिया। स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करने वाली फैक्ट्री कच्चे माल के रूप में ऑक्सीजन का उपयोग करती है। जब योगेश को कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्‍सीजन की जरूरत के बारे में पता चला, उन्‍होंने स्‍टील उत्‍पादन बंद कर दिया और ऑक्‍सीजन का उपयोग सिलेंडर रिफिल करने में किया। आज की तारीख तक, योगेश ने अपना पूरा कारोबार बंद कर अलीगढ़, नोएडा, लखनऊ और बनारस के लोगों के लिए 1000 से ज्‍यादा सिलेंडर को रिफि‍ल किया।

इसमें भारत भर के लोगों की चुनी हुई कहानियों का एक विस्तृत और खास मिश्रण है – इसमें महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक, वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवाओं तक और सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। हमारी कोशिश भारत की एक ऐसी विस्तृत और बहुरंगी तस्वीर पेश करने की है, जिसका देश भर के लोगों के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव हो। ब्रांड पैकेजिंग में बदलाव और लोगो को बदलने के साथ, डेटॉल का लक्ष्य अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचना और इस दौर में लोगों के बीच आशा की भावना पैदा करके अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करना है।

डेटॉल ने #DettolSalutes कैम्पेन के तहत इस कठिन दौर में आशा और संकल्प का संदेश फैलाने के लिए पिछले सप्ताह एक एंथम लॉन्च किया है। बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने के लिए, डेटॉल ने सांकेतिक भाषा में भी अपना एंथम लॉन्च किया है। यह पहली बार है जब डेटॉल राष्ट्रीय टेलीविजन पर एएसएल विज्ञापन प्रदर्शित करेगा। एंथम की मदद से, डेटॉल की कोशिश हाथ की अच्छी स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के महत्व को याद दिलाना है।

4 मिलियन #DettolSalute पैक जून के तीसरे सप्ताह से ई-कॉमर्स चैनलों और भारत में 500,000 स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *