Fri. Nov 22nd, 2024

छिंदवाड़ा में जमकर बरसे बादल; भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मानसून आने तक ऐसी स्थिति

मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा में जमकर बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते बादल बनने से बारिश हो रही है। यह गतिविधियां मानसून आने तक जारी रहेगी। भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग में बारिश की ज्यादा संभावना है। हालांकि बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना पूरे प्रदेश में ही बनी हुई है। शाम के समय तेज हवा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यहां पर हुई बारिश

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसमें इंदौर में 22.6 एमएम, शाजापुर में 9.0 एमएम, भोपाल में 6.2 एमएम, खजुराहो में 2.8 एमएम, रायसेन में 6.4 एमएम, भोपाल सिटी 16.2 एमएम और जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *