न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन बोले- विराट कोहली के साथ टॉस के लिए मैदान पर उतरना होगा बेहद ‘कूल’

विलियमसन ने भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण को बेहद खतरनाक बताते हुए कहा, “भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद शानदार और खतरनाक है. उनकी गेंदबाजी में बहुत विविधता और गहराई है और. ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया था वो हमें अच्छी तरह से याद है.”
साथ ही उन्होंने कहा, “हम पिच और हालात के अनुसार ही टीम चयन को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे. हम हमेशा ही जब भी किसी नई जगह पर खेलने जाते हैं तो हालात के अनुसार ही टीम का चयन करते हैं और इस बार भी ऐसा होगा.”
वन-डे विश्व कप की हार के बारे में नहीं सोच रहे हैं
साथ ही विलियमसन ने कहा है कि वो और उनकी टीम पिछले वन डे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों में मिली हार के बारे में नहीं सोच रही है. उन्होंने कहा, “वन डे विश्व कप के फाइनल में हममें से कोई भी नहीं सोच रहा है. हम हर फ़ॉर्मैट के लिए अलग-अलग टीम के साथ खेलते हैं इसलिए इस मैच पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा.” साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये मुकाबला बेहद शानदार होगा और बड़ी संख्या में दर्शक ये मैच देखने आएंगे.