Wed. May 21st, 2025

न्यूजीलैंड के लिये बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेल सकता है ये धाकड़ गेंदबाज

लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. पहले मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब सामने खबर के मुताबिक बोल्ट इंग्लैड के साथ 10 जून से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के स्थगित होने के बाद बोल्ट न्यूजीलैंड वापस आ गए थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को छोड़ने का फैसला किया था. 31 वर्षीय गेंदबाज पिछले हफ्ते यूके पहुंच गया है और वर्तमान में जरुरी क्वारंटीन टाइम पूरा कर रहा है. इस बीच यह पता चला है कि यूके सरकार ने उनके क्वारंटीन प्रोटोकॉल में कुछ छूट प्रदान की है. जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.

बोल्ट को अगर दूसरे टेस्ट में खेलने की अनुमति दी जाती है, तो भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियन फाइनल से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिये एक अच्छा अभ्यास करने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने क्वारंटीन नियमों में ढील दिये जाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा मौका है. कुछ चीजें बदल गई हैं, ब्रिटिश सरकार ने अपनी क्वारंटीन नियमों में ढील दी है, इसलिए ट्रेंट बोल्ट हमारी अपेक्षा से तीन या चार दिन पहले आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे.

प्रबंधन के सामने चयन का बड़ा सिरदर्द 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम टिम साउदी, काइल जैमीसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और नील वैगनर के साथ तेज गेंदबाजी अटैक के रूप में मैदान पर उतरी थी. हालांकि, ट्रेंट बोल्ट के शामिल होने से प्रबंधन के सामने चयन का बड़ा सिरदर्द होगा. जब इस बारे में मुख्य कोच से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी फैसला करना जल्दबाजी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *