Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर में कोरोना की तीसरी लहर के लिए बनी सुपर-22 टीम

ग्वालियर।  कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने अब तीसरी लहर की तैयारी का सबक दे दिया है। यही कारण है कि ग्वालियर में इसकी बेहद बारीक प्लानिंग की जा रही है। इसलिए जिला प्रशासन ने अपने सुपर 22 की टीम भी बनाई है, जो तीसरी लहर की पूरी तैयारी देखेगी। इसमें प्रशासनिक सीनियर अफसरों से लेकर डाक्टर और लोक स्वास्थ्य से लेकर चिकित्सा शिक्षा के डाक्टर्स शामिल किए गए हैं। वहीं इन सभी की मानीटरिंग के लिए सीनियर अफसरों का मानीटरिंग लेवल भी है, जो तीसरी लहर की तैयारी के कार्य को देखेंगे।

30 जून तक फाइनल हो जाएगी हर तैयारी

ग्वालियर में पांच जून से तीसरी लहर की तैयारी का मीटर शुरू हो गया है, जो 30 जून 2021 तक पूरा करना है। तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बताई गई है। इसलिए अफसरों को इसी पर ज्यादा फोकस के लिए कहा है। एक-एक अफसर के नाम के आगे उसकी जिम्मेदारी और तिथि को लिख दिया गया है।

22 लोगों की टी

-सीएमएचओ डा. मनीष शर्मा -मलेरिया अधिकारी डा मनोज पाटीदार -डा.बिंदु सिंघल -डा.प्रतीक दुबे -जेएएच अधीक्षक डा. आरकेएस धाकड़़ -डीन जीआरएमसी डा.समीर गुप्ता -एडीएम टीएन सिंह -सिविल सर्जन डा.डीके शर्मा -आएमआे विपिन गोस्वामी -वीरेंद्र कुशवाह -एडीएम रिंकेश वैश्य -सिविल अस्पताल प्रभारी डा.प्रशांत नायक -कार्यपालन यंत्री पीआइयू -संजय विश्वकर्मा -बीएमओ डबरा -बीएमओ भितरवार डा.यशवंत शर्मा -सीइओ जिला पंचायत किशोर कान्याल -डा.जितेंद्र निगोतिया -स्वास्थ्य विभाग जितेंद्र मिथुरिया -एचओडी पीडियाट्रिक जेएएच डा. अजय गौड़ -एचओडी गायनिक केआरएच वृंदा जोशी -मीडिया प्रभारी स्वा विभाग आइपी निवारिया मानीटरिंग का जिम्माः

बेड उपलब्धता: पहला पार्ट अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, दूसरा पार्ट: डीसीआर, तीसरा पार्ट: सीइओ जिला पंचायत, चौथा पार्ट: एडीएम टीएन सिंह, पांचवा पार्ट: सीइओ जिला पंचायत, छठा पार्ट: अपर कलेक्टर आशीष तिवारी। आक्सीजन उत्पादन व सप्लाई: अपर कलेक्टर आशीष तिवारी। स्टाफ: सीइओ जिला पंचायत किशोर कान्याल। डाक्टर्स और वार्ड ब्वाय: सीइओ जिला पंचायत।

इंवेंटरी मैनेजमेंट: अपर कलेक्टर आशीष तिवारी। असेसमेंट: डीन जीआर मेडिकल कालेज। मेटरनिटी-पीडियाट्रिक: ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य एके दीक्षित

कोविड की तीसरी लहर की तैयारी हर स्तर पर की जा रही है, 22 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, राजस्व के अधिकारी शामिल हैं। एक मानीटरिंग लेवल बनाया गया है, जिम्मेदारी और तिथि तय कर दी गई है। कोविड की तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लेकर फोकस किया है।  पढ़ें कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *