Fri. Nov 1st, 2024

बारिश में सरकार पर बरसीं नर्सें, संविदा पर कार्यरत को वरीयता देने की मांग

हल्द्वानी : राज्य में सरकार ने नर्सों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। यहां तक कि 15 जून को लिखित परीक्षा भी तय कर दी है, लेकिन संविदा व उपनल के तहत लंबे समय से कार्यरत नर्सें भड़क गई। उन्होंने बारिश के बीच बुद्ध पार्क में धरना दिया और सरकार के निर्णय की जमकर आलोचना की।

नर्सों का का कहना है कि सरकार हमारी मांगों की उपेक्षा कर रही है। जबकि हम लोग कोविड के दौर में लगातार लोगों की सेवा में जुटे रहे। पिछले कई महीनों से जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। सरकार को तत्काल परीक्षा स्थगित कर देनी चाहिए।

ये हैं प्रमुख मांगें

– वर्षवार नियुक्ति निकाली जाए

– संविदा पर कार्यरत नर्सों को स्थायी किया जाए

– परीक्षा केवल नए अभ्यर्थियों की की जाए।

आक्रोशित नर्सों ने आंदोलन तेज करने की दी धमकी

सरकार अगर परीक्षा जारी रखती है तो हमें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। हमें से कई लोगों लोग आवेदन भी नहीं कर पाए। पिछले 10 वर्षों से नौकरी के इंतजार में उम्र भी निकल गई। इस बीच तमाम नर्सें संविदा व उपनल के जरिये कोविड ड्यूटी के अलावा दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत हैं। संगीता का कहना है कि सरकार को हमारे बारे में गंभीरत से विचार करना ही चाहिए। नर्सों का कहना है कि वे कोरोना काल में जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहीं हैं। इससे पहले भी वह बाखूबी काम करती रहीं हैं। ऐसे में उन्हें वरीयता मिलनी चाहिए। यह उनका हक बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *