कांग्रेस में फोन टैपिंग पर अंदरूनी कलह:खाचरियावास बोले- फोन टैपिंग के आरोप लगाने वाले विधायकों के नाम बताएं; महेश जोशी बोले-फोन टैपिंग के आरोप बेबुनियाद

सचिन पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने वेद प्रकाश सोलंकी पर निशाना साधा है। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने फोन टैपिंग के आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए वेदप्रकाश सोलंकी पर सवाल खड़े किए हैं।
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- राजस्थान सरकार किसी का भी फोन टैप नहीं करती है। यह हमारा चरित्र नहीं हैं कोई भी साथी विधायक यह कहता है कि उनके फोन टैप हो रहे हैं, आरेाप लगाने वाला कह रहा है अकि मेरा तो फोन टैप नहीं हो रहा साथी विधायक कह रहे हैं। उन विधायकों के नाम सामने लाने चाहिए और जाकर मुख्यमंत्रीजी से मिलना चाहिए, उन्हें सब बताना चाहिए। विधायकों के नाम सामने आएंगे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इस तरह से नहीं कहना चाहिए, यह गलत बात है। किसी को शिकायत है तो नाम बतांए, केवल जुबानी जमा खर्च से कोई फायदा नहीं है।
आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के 20 करोड़ के कमीशन वाले वीडियो में दिखने की घटना से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी कर रही बयानबाजी
खाचरयिावास ने कहा- राजस्थान में फोन टैप करने की परंपरा नहीं रही बीजेपी के नेता भी बेवजह आरोप लगा रहे हैं। 20 करोड़ के कमीशन मांगने के वीडियो में आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी के दिखने के बाद से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है। आरएसएस पदाधिकारी के वीडियो से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी के नेता अब फोन टैपिंग के झूठे आरोप लगाकर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं।
महेश जोशी बोले- फोन टैपिंग के आरोप बेबुनियाद, विधायक को सोच समझकर बोलना चाहिए
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने वेदप्रकाश सोलंकी के बयान पर निशाना साधा। महेश जोशी ने कहा-वेदप्रकाश सोलंकी का बयान बेबुनियाद है, फोन टैपिंग का सवाल ही नहीं उठता। एक जनप्रतिनिधि को सोच विचार कर बयान देना चाहिए। विधायक के पद की कई जिम्मेदारियां होती हैं, उनके अनुसार ही बयान देना चाहिए। बिना तथ्यों के बोलना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री विधानसभा में यह कह चुके हैं कि राजस्थान में फोन टैपिंग की परंपरा नहीं रही है, उसके बाद क्या बच जाता है।
सोलंकर ने लगाए थे गंभीर आरोप
सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक ने गहलोत सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। सोलंकी ने कहा था-हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। सीआईडी के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। अफसर आकर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा। कई अफसरों ने हमारे विधायकों से आकर कहा है कि उन्हें एसीबी ट्रैप का डर दिखाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं। इस बयान के बाद सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।