गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री, केजरीवाल बोले- 2022 में हम सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे
अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अरविंद केजरीवाल आज अहमदाबाद दौरे पर हैं. आज अहमदाबाद में उन्होंने आप प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल भी हुए. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं.
आप कार्यालय के उद्धाटन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे केजरीवाल ने कहा कि आप गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. उन्होंने कहा, ‘2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आप सभी सीटों में चुनाव लड़ेगी. आप, बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. गुजरात में जल्द बदलाव होगा.’
“कांग्रेस बीजेपी की जेब में है”
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है. पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है. लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है. हर कोई जानता है कि गुजरात में कांग्रेस बीजेपी की जेब में है. आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी स्कूल और अस्पताल बदहाल हैं. कारोबारी समुदाय डरा हुआ है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर गुजरात में ‘दिल्ली मॉडल’ लागू होगा? इसपर केजरीवाल ने कहा, ‘हर राज्य की अपनी समस्याएं और समाधान हैं. गुजरात के लोग विकास का अपना मॉडल खुद चुनेंगे. बता दें, यह दूसरा मौका है जब केजरीवाल गुजरात गए हैं. वह इससे पहले फरवरी में सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी.