नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 3-2 से हराया:डच टीम की यूक्रेन पर दूसरी जीत, 27 मिनट के अंदर दोनों टीमों की ओर से 5 गोल पड़े
नीदरलैंड्स ने यूरो कप 2020 का आगाज जीत के साथ किया। रविवार को ग्रुप-C के एक रोमांचक मुकाबले में डच टीम ने यूक्रेन को 3-2 से हराया। यह नीदरलैंड्स की यूक्रेन पर दूसरी जीत है। दोनों के बीच अब कुल तीन मुकाबले हुए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। मैच के दौरान सेकंड हाफ में 27 मिनट के अंदर दोनों टीमों की ओर से 5 गोल पड़े। नीदरलैंड्स और यूक्रेन की टीम किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) में पहली बार आमने-सामने थी।
यूक्रेन टीम की पिछले 7 मैच में पहली हार
यूक्रेन की टीम की यह पिछले 7 इंटरनेशनल मैचों में पहली हार है। इसमें से टीम ने 2 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहा है। टीम ने पिछले 3 मैच में पहली बार सामने वाली टीम को स्कोर करने दिया। इसके साथ ही यूक्रेन ने पिछले 22 मैचों में से 21 मैच में गोल किया है। टीम को अपना अगला मैच नॉर्थ मेसिडोनिया से 17 जून को और ऑस्ट्रिया से 21 जून को खेलना है।
यूक्रेन ने गोल नहीं करने का सिलसिला तोड़ा
यूक्रेन ने पिछले 6 यूरो कप मैचों में पहली बार गोल दागा है। इस मैच से पहले यूक्रेन अपने पिछले पांच मैचों में कोई गोल नहीं कर सकी थी। यह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा बिना गोल किए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। यूगोस्लाविया की टीम इस मामले में सबसे आगे है। 1968 से 1984 यूरो कप टूर्नामेंट यानी 5 सीजन में यूगोस्लाविया की टीम लगातार 6 मैच में गोल नहीं कर सकी थी।
दूसरी बार ओपनिंग मैच में एक से ज्यादा गोल
यूरो कप में नीदरलैंड्स की टीम 10वीं बार खेल रही है। यह दूसरी बार है जब टीम ग्रुप स्टेज के ओपनिंग मैच में एक से ज्यादा गोल कर पाई है। नीदरलैंड्स की टीम अपने पिछले 11 इंटरनेशनल मैच में से सिर्फ 1 मैच हारी है। टीम ने 6 मैच जीते हैं और 4 मैच ड्रॉ रहा है। नीदरलैंड्स को अगला मैच 18 जून को ऑस्ट्रिया के खिलाफ और 21 जून को नॉर्थ मेसिडोनिया के खिलाफ खेलना है।
दूसरे हाफ में पांचों गोल पड़े
एम्सटरडैम अरेना में खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के पांचों गोल सेकंड हाफ में पड़े। नीदरलैंड्स के लिए 52वें मिनट में जॉर्जिनियो विजनाल्डम और 59वें मिनट में वेगहोर्स्ट ने गोल दागा। इसके बाद 75वें मिनट में यूक्रेन ने मैच में वापसी की।
यारमोलेंको ने शानदार गोल किया। वहीं, 79वें मिनट में यारेमचुक ने दूसरा गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। 85वें मिनट में नीदरलैंड्स के डमफ्रीज ने गोल दाग एक बार टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
- 64वें मिनट में नीदरलैंड्स ने डाले ब्लाइंड की जगह नाथन आके को मैदान पर भेजा।
- 64वें मिनट में नीदरलैंड्स ने पैट्रिन वान की जगह ओवेन विनडाल को मैदान पर भेजा।
- 64वें मिनट में ही यूक्रेन ने मार्लोस की जगह मिकोला शापारेंको को मैदान पर भेजा।
- 88वें मिनट में नीदरलैंड्स ने वेगहोर्स्ट की जगह लूक डी जोन्ग को खेलने भेजा।
- 88वें मिनट में ही नीदरलैंड्स ने टिंबर के सब्सटिट्यूट के तौर पर वेल्टमैन को भेजा।
- 90+1वें मिनट में नीदरलैंड्स मेंफिस डीपे की जगह डोनेल मालेन को भेजा।
- 90+3वें मिनट में यूक्रेन के सिदोरचुक को यलो कार्ड मिला।
हाफ टाइम तक 0-0 स्कोर
पहले हाफ में नीदरलैंड्स ने दबदबा बनाए रखा। डच टीम के स्टार खिलाड़ी मेंफिस डीपे ने दूसरे मिनट से ही यूक्रेन टीम पर काउंटर अटैक शुरू कर दिया था। टीम ने 10 शॉट अटैम्प्ट किए। इसमें से 3 ऑन टारगेट रहा। वहीं, यूक्रेन ने 4 शॉट अटैम्प्ट किए, जिसमें से 2 ऑन टारगेट रहा। नीदरलैंड्स और यूक्रेन के पास कुछ बेहद करीबी मौके आए थे, पर दोनों टीमों ने उस गंवा दिया।
पहले हाफ के हाइलाइट्स
- दूसरे मिनट में नीदरलैंड्स के डीपे ने शॉट अटैम्प्ट किया। पर यूक्रेन के गोलकीपर बुश्चान ने सेव किया।
- चौथे मिनट में यूक्रेन के यारमोलेंको ने टारगेट मिस किया।
- 5वें मिनट में नीदरलैंड्स के विजनाल्डम के शॉट को यूक्रेन के गोलकीपर बुश्चान ने ब्लॉक किया।
- 5वें मिनट में नीदरलैंड्स के डमफ्रीज ने गोल अटैम्प्ट किया, पर चूक गए।
- 7वें मिनट में विजनाल्डम टारगेट से मिस कर गए।
- 9वें मिनट में विजनाल्डम के शॉट को ब्लॉक कर दिया गया।
- 13वें मिनट में यूक्रेन ने जुबकोव की जगह मार्लोस को मैदान पर भेजा। जुबकोव मैच के दौरान चोटिल हो गए थे
- 15वें मिनट में यारमालेंको ने गोल अटैम्प्ट किया, पर नीदरलैंड्स के गोलकीपर स्टीकेलेनबर्ग ने शानदार सेव किया।
- 30वें मिनट में यारमोलेंको ने गोल अटैम्प्ट किया, पर चूक गए।
- 37वें मिनट में नीदरलैंड्स के आनहोल्ट टारगेट मिस कर गए।
- 39वें मिनट में विजनाल्डम ने गोल अटैम्प्ट किया, पर यूक्रेन के गोलकीपर बुश्चान ने शानदार सेव किया।
- 40वें मिनट में नीदरलैंड्स के डमफ्रीज टारगेट मिस कर गए।
नीदरलैंड्स की टीम 1988 की चैंपियन है
नीदरलैंड्स टीम 1988 में चैंपियन जीत चुकी है। 2016 यानी पिछले सीजन टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। वहीं, यूक्रेन की टीम तीसरी बार यूरो कप में हिस्सा ले रही है। हालांकि, वह कभी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले मई 2008 में रोडरडैम में मैच हुआ था, जिसे नीदरलैंड्स ने 3-0 से जीता था। जबकि, अगस्त 2010 में दोनेत्स्क में खेले गए पिछले मैच में स्कोर 1-1 से बराबर रहा था।
यूक्रेन का स्टार्टिंग-11
- फॉरवर्ड्स : यारमोलेंको, यारेमचुक, जुबकोव
- मिडफील्डर्स : मेलिनोवस्की, सिडोरचुक,जिंचेंको
- डिफेंडर्स : कारावेव, जबान्यी, मतविएंको, मिकोलेंको
- गोलकीपर्स : बुश्चन
- मैनेजर : आंद्रे शेवचेंको
नीदरलैंड्स का स्टार्टिंग-11
- फॉरवर्ड्स : वाउट वेगहोर्स्ट, मेंफिस डीपे
- मिडफील्डर्स : जॉर्जिनियो विजनालडम, फ्रेंकी डी जॉन्ग, मार्टेन डी रून, डेंजेल डमफ्रीज
- डिफेंडर्स : जुरियन टिंबर, स्टीफन डी व्रिज, डेले ब्लाइंड, पैट्रिक वान आनहोल्ट
- गोलकीपर्स : मार्टेन स्टीकेलेनबर्ग
- मैनेजर : फ्रैंक डी बोर