Tue. Apr 29th, 2025

दूसरी लहर कमजोर पड़ने पर तेज हुई प्रक्रिया तो सरकार ने GNM पदों के लिए अहर्ता में कर दिया बदलाव

सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अब कोविड हेल्थ सहायक समेत अन्य पदों पर दो माह के लिए अनुबंध पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन इसमें भी नया पेंच फंस गया है। अब सरकार ने इस भर्ती में एएनएम डिप्लोमा धारी को भी शामिल करने के आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ सीएमएचओ एक बार फिर से पसोपेश में हैं। अब सीएमएचओ ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।

जानकारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने हर जिले में अनुबंध पर जुलाई तक डॉक्टर,कोविड हैल्थ सहायक, जीएनएम समेत कई पदों पर योग्यता धारियों से आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए अंतिम तिथि सरकार ने 26 मई रखी थी। ऐसे में गत माह जिले समेत आसपास के जिलों से हजारों बेरोजगार युवाओं ने सीएमएचओ ऑफिस में आवेदन किया।

एक-पद के लिए ही 50-60 युवाओं ने आवेदन किया। सबसे अधिक आवेदन जीएनएम के 31 पदों के लिए 1879 आवेदन आए थे। वहीं कोविड हैल्थ सहायक के लिए 2234 आवेदन आए है। इनमें से जिले के आवेदन कर्ता 1888 है। पहली प्राथमिकता जिले के युवाओं को ही दी जाएगी। अभी इनको दफन भर्ती के लिए मैरिट बनाने का काम चल रहा था कि चिकित्सा विभाग निदेशालय जयपुर से आदेश आए कि कोविड हेल्थ सहायक की भर्ती में एएनएम डिप्लोमा धारी भी लिया जाए। इसी के साथ यह भर्ती प्रक्रिया फिर ठंडे बस्ते में पड़ती नजर आ रही है। इस नई मुसीबत से बचने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने निदेशालय जयपुर से मार्गदर्शन मांगा है।

इन पदों पर होगी भर्ती

सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिले के लिए गत दिनों कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने अनुबंध पर दो माह के लिए लेने को अनुमति दी है । इसमें दस पद चिकित्सा अधिकारी के, 21 पद जेएनएम के, 25 पद लैब टैक्नीशियन के, 20 पद रेडियोग्राफर के, करीब 700 पद कोविड हेल्थ सहायक के हैं।

किस पद के लिए कितने आए आवेदन

चिकित्सा अधिकारी के लिए 105 आवेदन आए हैं। इसी तरह जीएनएम के लिए 1879, लैब टैक्नीशियन के लिए 144 , रेडियोग्राफर के लिए 63 , कोविड हैल्थ सहायक के लिए 2234 आवेदन आए हैं। इनमें से जिले के आवेदनकर्ता 1888 हैं। पहली प्राथमिकता जिले के युवाओं को ही दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *