Fri. Nov 1st, 2024

सरकारी नौकरी:जूनियर कंसल्टेंट समेत विभिन्न पदों के लिए करें अप्लाई, 19 जून तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रोसेस

भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने जूनियर कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 66 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 19 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 66

पद संख्या
जूनियर कंसल्टेंट (विधि) 10
सीनियर कंसल्टेंट (विधि) 7
यंग प्रोफेशनल (विधि) 4
जूनियर कंसल्टेंट (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) 14
सीनियर कंसल्टेंट (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) 4
यंग प्रोफेशनल (वित्तीय विश्लेषण/फोरेंसिक ऑडिट) 8
जूनियर कंसल्टेंट (बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांस.) 9
सीनियर कंसल्टेंट (बैंकिंग फाइनेंशियल ट्रांस.) 3
जूनियर कंसल्टेंट (प्रशासनिक) 4
जूनियर कंसल्टेंट (सीएफडीएमएल/आईटी) 2
यंग प्रोफेशनल (सीएफडीएमएल/आईटी) 1

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स लॉ में ग्रेजुएट्स होने चाहिए। इसके साथ ही Ph.d/ MBA और मास्टर्स डिग्री होल्डर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदानुसार योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सैलरी

इन पदों के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 60,000 रुपए से 2,56,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। पदानुसार सैलरी की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sfio.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर नीचे दिए पते पर या ईमेल आईडी- Admin.HQ@sfio.nic.in पर भी मेल कर सकते हैं।

पता- निदेशक, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, द्वितीय तल, पं. दीनदयाल अंत्योदय भवन, बी-3 विंग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *