Wed. Dec 4th, 2024

दिल्ली में आज से लगेगी स्पूतनिक वैक्सीन

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में लगातार तेजी लाई जा रही है। फिलहाल देशभर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके ज्यादा लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब रूस से आयात की गई स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी लगना शुरू हो चुकी है। रूस की Covid-19 वैक्सीन Sputnik V दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में आज में लगना शुरू हो सकती है। दिल्ली में Sputnik V वैक्सीन कितने लोगों को लगाई जाएगी, अभी इसके बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। Sputnik V वैक्सीन की कीमत 1,145 रुपए रखी गई है, जिसमें केंद्र के प्राइसिंग शेड्यूल के अनुसार, हॉस्पिटल चार्ज और टैक्स भी शामिल किए जा चुके हैं। पहली बार हैदराबाद में लगी थी Sputnik V वैक्सीन अपोलो हॉस्पिटल्स और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा Sputnik V रोल-आउट का पहला चरण 17 मई को हैदराबाद में और 18 मई को विशाखापत्तनम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मधुकर रेनबो चिल्ड्रन अस्पताप में भी इसी सप्ताबह के अंत तक Sputnik V Covid-19 वैक्सीन लोगों को लगना शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. रेड्डीज लैब ने कर्मचारियों को लगाई वैक्सीन इधर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के कर्मचारियों को Sputnik V वैक्सीन रविवार को लगाई गई है। Sputnik V वैक्सीन की 1000 खुराक फिलहाल अपोलो अस्पताल पहुंची है और 179 खुराक डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के कर्मचारियों को दी गई।

रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने Sputnik V वैक्सीन तैयार की है और वैज्ञानिकों ने परीक्षणों के दौरान इसे 94.3 प्रतिशत तक असरदार बताया है। यह दर भारत में लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन से ज्यादा है। भारत ने रूस से Sputnik V की लगभग 3 मिलियन खुराक की अपनी नई खेप प्राप्त की। भारत में सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है। केंद्र सरकार ने देश में Sputnik V के स्लिम-डाउन, सिंगल-डोज़ वर्जन Covid-19 वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को जल्द लॉन्च करने की उम्मीद में है। स्पुतनिक लाइट के लिए रेगुलेटरी अप्रू्वल की मांग करने वाला एक आवेदन अगले कुछ हफ्तों में दायर होने की उम्मीद है और ये भारत में लॉन्च होने वाली पहली सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *