नगर परिषद की उदासीनता:अवरुद्व नाले पहली मानसूनी बरसात में बिगाड़ेंगे शहर की सूरत, नगरपरिषद ने नहीं ली नालों की सुध

मानसून का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। नगरपरिषद की नींद अभी तक नहीं टूटी है। जिसका खामियाजा बरसात के समय शहर की जनता को उठाना पड़ेगा। नगर परिषद ने शहर के नालों की अभी तक सुध नहीं ली है। हालांकि शहर के कुछ नालों को करीब 20 दिन पूर्व साफ करवा कर नगर परिषद ने नाम मात्र का काम लिया है। अधिकांश नाले अभी भी कीचड़ व गंदगी से अटे पड़े हैं। ऐसे में मानसून की एक अच्छी बरसात शहर की सूरत बिगाड़ सकती है। नालों की साफ सफाई के अभाव में बरसाती पानी का भराव रास्तों में हो जाएगा। निचले इलाकों बसी बस्तियों में भी बरसाती पानी आ जाएगा। नगर परिषद की इस उदासीनता का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ेगा।
यहां बंद पड़े हैं नाले
जानकारी के अनुसार शहर में पीरू सिंह स्कूल के पीछे स्थित कॉलोनी, नया बास, तीन नम्बर रोड के कुछ नाले,गणेश मंदिर, बगड़ रोड पर स्थित नाले व नालियां कीचड़ व गंदगी से अवरुद्व पड़े है। इनकी सफाई को लेकर लोग नगर परिषद को अवगत भी करवा चुके हैं। लेकिन नगर परिषद के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
इनकी उदासीनता पड़ेगी भारी
मानसून की बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं करवाना शहर के निचली बस्तियों में बसें लोगों पर भारी पड़ेगा। नाले अवरुद्व होने के कारण बरसाती व नालों का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर निचलते इलाकों में जमा हो जाता है। ऐसे में बरसात के समय लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।