Mon. Apr 28th, 2025

सुपौलः मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों की लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

सुपौलः बीरपुर के भगवानपुर में सोमवार की देर रात साइकिल सवार युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर भीमनगर और रतनपुरा थाने की पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ से निकालकर उपचार कराया.

पुलिस को देख गाड़ी की स्पीड बढ़ाई

जानकारी के अनुसार, भगवानपुर बाजार में बाइक सवार दोनों ही युवक एक साइकिल सवार युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. इसी क्रम में भगवानपुर चौक पर पहले से मौजूद रतनपुरा थाने की पुलिस जब भाग रहे दोनों बाइक सवार को हाथ दिखाकर रोकना चाहा तो चोर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी.

भागने के क्रम में थोड़ी ही दूर आगे जाकर एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. इस दौरान दोनों चोर को पकड़ने आ रहे ग्रामीण ने दबोचा लिया. इसके बाद भगवानपुर चौक पर गुस्साए लोगों ने मोबाइल चोरों की जमकर पिटाई की.

पुलिस ने ग्रामीणों से दोनों चोरों को बचाया

भीमपुर थाना प्रभारी प्रशांत ने बताया कि सोमवार देर शाम सूचना मिली थी कि मोबाइल चोर को कुछ लोगों ने पकड़ा है. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम को भेजा गया जहां चोर को लोगों से छुड़ाया गया. घायल होने के कारण अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. चोर कमलपुर का रहने वाला है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *